May 18, 2024


जयपुर- राजस्थान।विशाखा बुटिक लक्ष्मी नगर निवारू रोड द्वारा संचालित नि:शुल्क सिलाई सेंटर एंव विभिन्न हस्तकला प्रसिक्षण द्वारा संचालित प्रशिक्षण चार महीने तक निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया जिसका 05 / 04 / 22 को समापन समारोह किया गया| चार माह तक चले इस कार्यक्रम का प्रारम्भ दिनांक 25/12/2021 को किया गया संस्था के फाउंडर भामाशाह सज्जन कुमार सोनी की देख-रेख में सम्पूर्ण कार्यक्रम पूरा किया गया |

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद व चेयरमैन दुर्गेशनंदिनी वार्ड 28, विप्र कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष मंजू शर्मा , डॉ. राधा चौधरी वरिष्ठ स्त्री रोग चिकित्सक , पार्षद बाबूलाल शर्मा वार्ड नं 19 रहे। विशिष्ठ अतिथि दानाराम चौधरी, रूपचन्द्र सोनी, मनोज सोनी, योगेश सोनी रहे | संस्थान द्वारा 60 महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया गया है और नारी शक्ति को प्रोत्साहन करने और महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से स्थापित इस संस्थान द्वारा कार्यक्रम के अंत में सभी छात्राओं को ट्राफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । विशाखा बुटिक की निर्देशक ललिता देवी पत्नी ब्रजमोहन सोनी ने सभी का धन्यवाद करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवम भविष्य में ऐसे ही और समाजसेवा के कार्यक्रम करवाने का वादा किया | कार्यक्रम का संचालन आर. जे. गौरव द्वारा किया गया |

Tehelka news