May 18, 2024

जयपुर -राजस्थान राहत आदिशक्ति फाउंडेशन एवं ए .एस .जी.  आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में नवरात्रा स्थापना एवं चेटीचंड के पावन अवसर पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर  दिनांक 2 अप्रैल 2022 को झूलेलाल मंदिर कंवर नगर में आयोजित किया गया. आंखों की निशुल्क जांच कराने के लिए बच्चों और बुजुर्गों में भारी उत्साह दिखा ,कैंप में करीब 148 लोगों ने निशुल्क नेत्र जांच का लाभ उठाया. उक्त कैंप द आई स्कूल की डायरेक्टर भाविशा देवनानी व श्रेया देवनानी, पूज्य सिंधी पंचायत कंवर नगर के सौजन्य से लगाया गया. राहत आदिशक्ति फाउंडेशन के फाउंडर एडवोकेट रुचि सेठी व संदीप पारीक ने बताया कि कोरोना काल के चलते बच्चों के स्कूल पूरी तरह से ऑनलाइन कक्षाओं पर निर्भर हो गए जिसे अधिकतर समय मोबाइल व लैपटॉप पर व्यतीत करने से बच्चों के नेत्र जांच की बहुत अधिक आवश्यकता है

व इसी के मद्देनजर कैंप में बहुत अधिक संख्या में बच्चों ने भाग लिया. ए .एस .जी. आई हॉस्पिटल के कॉर्पोरेट मैनेजर रवि कौशिक जी ने बताया कि कैंप में आने वाले अधिकतर मरीजों को ड्राई आइज, जलन व पानी की समस्या है. सभी व्यक्तियों को प्रत्येक 6 माह में नेत्र जांच जरूर करानी चाहिए व कैंप में उपस्थित होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को उनके पारिवारिक सदस्यों के लिए भी ए एस जी आई हॉस्पिटल व राहत आदिशक्ति फाउंडेशन की ओर से अस्पताल में निशुल्क जांच व कंसल्टेशन के कूपन वितरित किए गए, जिससे वह अपनी सुविधानुसार हॉस्पिटल में जाकर जांच करा सके. कैंप में राहत आदिशक्ति फाउंडेशन के सदस्य मीडिया प्रभारी पूरणमल पारीक जी ,सोनाली राठौड़ जी व लकी जी का सहयोग रहा. कैंप के समापन पर राहत आदिशक्ति फाउंडेशन के फाउंडर एडवोकेट रुचि सेठी व संदीप पारीक द्वारा कैंप में सहयोग देने वाले प्रत्येक सदस्य को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.

Tehelka news