November 24, 2024
IMG-20220311-WA0002

जयपुर- गोविंद देव जी प्रांगण में चार दिवसीय फाग उत्सव के प्रथम दिन ‘चतुरंग नृत्य कला केंद्र” के नृत्य गुरु श्री सुधाकर दवे के निर्देशन में संस्था के कलाकारों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति ने समा बांधा।

जिसमें राधे रानी एवं फागुन की मस्ती से भरा हुआ बंगड़ी नृत्य पर प्रस्तुत किया गया नृत्य में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में कत्थक व फोक नृत्यांगना श्वेता शर्मा, अंकिता शर्मा, लक्ष्मी सेन, वंशिता शर्मा, आकांक्षा सिंह ,तेजस्वी व मनस्वी ओला ,सलोनी विश्नोई, पूर्वा सोनी ने अपनी नृत्य की प्रस्तुति दी गायन पर श्री माणकलाल जयपुरी ढोलक पर विजेंदर राठौर तबले पर दिनेश चौहान तबले पर ऋषि शर्मा ने संगत दी।

गोविंद देव जी मंदिर में फाग उत्सव के प्रथम दिवस खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन ब्रजकिशोर शर्मा शामिल हुए उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए चतुरंग नृत्य कला केंद्र के सभी कलाकारों को बधाई देते हुए राजस्थानी कला एवं संस्कृति को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर चतुरंग नृत्य कला केंद्र की संस्थापक श्वेता शर्मा एवं नृत्य गुरु सुधाकर दवे ने बृज किशोर शर्मा का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।

तहलका डॉट न्यूज