May 17, 2024


जयपुर- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार 08 मार्च 2022 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महिला बंदी सुधार गृह, जयपुर एवं राजकीय महिला सदन, सांगानेर, जयपुर में श्री विक्रम सिंह भाटी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर द्वितीय (अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश) स्टॉफगण श्री पूरण मल मीणा, (कनिष्ठ सहायक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर द्वितीय टीम द्वारा किया गया। महिला जेल में कार्यक्रम का आयोजन जेल के अधीक्षक श्री शिवेन्द्र शम्मा की उपस्थिति में कोविड-19 की पालना करते हुये किया गया।
श्री विक्रम सिंह भाटी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर द्वितीय द्वारा महिला बंदियों को कानूनी अधिकारों, विधिक सहायता व अन्य अधिकारों से संबंधित जानकारी इस विधिक जागरूकता कैंप के माध्यम से दी गई, सचिव ने राजकीय महिला
सदन में महिलाओं एवं बालिकाओं की समस्याऐं सून उनका समाधान निकाला एवं उनके कानूनी अधिकारों से अवगत करवाया। कार्यक्रम के दौरान महिला जेल में लगभग कुल 80 बंदी महिलाएं एवं राजकीय महिला सदन में लगभग 25 महिलाऐं मौजूद रही। इसके अतिरिक्त प्राधिकरण की तरफ से पैनल अधिवक्ता पिंकी बाघोतिया एवं पीएलवी सरिता कुमारी द्वारा भी
राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनीपार्क, जयपुर में महिला दिवस के उपलक्ष में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

Tehelka news