May 13, 2024

ब्यावर:( मनोज प्रजापत )दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया ब्यावर चैप्टर के द्वारा शनिवार को छात्रों का सम्मान और इंटरव्यू व रिज्यूम राइटिंग स्किल्स वर्कशॉप का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि उतर भारत क्षेत्रीय परिषद् के उपाध्यक्ष सीएमए मनीष कंडपाल, पूर्व काउंसिल सदस्य सीएमए नवनीत जैन, सीएमए पी आर जाट (पूर्व चेयरमैन जयपुर चैप्टर) उपिस्थित रहे l

संस्थान की ब्यावर शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष सीएमए रूपेश कोठारी ने बताया कि ब्यावर से दिसम्बर 2021 में आयोजित परीक्षा में फाइनल कोर्स व इंटरमीडिएट कोर्स में ब्यावर से भावना रटवानी (AIR 4), हर्षित झालानी (AIR 7), प्रियांशी जैन (AIR 17) अखिल भारतीय स्तर पर रेंक प्राप्त की। उनका चेप्टर द्वारा ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इंटरव्यू के लिए साझा किए टिप्स
इस दौरान उत्तर भारतीय क्षेत्रीय परिषद की यंग सीएमए सेल के अध्यक्ष लेखक अग्रवाल एवं सीएमए मनदीप सिंह ने छात्रों को इंटरव्यू के टिप्स दिए। उन्होंने छात्रों को अपने रिज्यूमे को प्रभावी बनाने एवम रिज्यूमे बनाने में आने वाली समस्याओं पर प्रकाश डाला। इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्नों एवम उनको संयम के साथ तार्किक जवाब देने के गुर सिखाएं।

रीजन के पदाधिकारियों का सम्मान
कार्यक्रम के दौरान उत्तर भारतीय क्षेत्रीय परिषद के उपाध्यक्ष सीएमए मनीष कण्डपाल, पूर्व सदस्य सीएमए नवनीत जैन एवं जयपुर शाखा के पूर्व चेयरमैन सीएमए पी आर जाट की गरिमामय उपस्थिति रही। ब्यावर चेप्टर के चेयरमैन सीएमए प्रकाश कोठारी के द्वारा गणमान्य पदाधिकारियों का राजस्थानी रीति रिवाजों के साथ साफा एवं शाल पहनाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के दौरान ब्यावर शाखा के सचिव मितेश चोपड़ा ने कहा कि ब्यावर के छात्र छात्राओं ने शाखा का नाम देश भर में रोशन किया है उसके लिए संस्थान हमेशा उनका आभारी रहेगा। मंच का संचालन सीएमए ज्योति माहेश्वरी ने किया।

ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर सीएमए अंकुर सिंहल, सीएमए मयंक पीपाड़ा, सीएमए शुभम सांखला, विजयश्री डोसी, राजेन्द्र जांगिड़, दिव्यांशी गोयल, मेघना अग्रवाल, हर्षिता मंगल, कोमल जैन, आयुषी शर्मा, विमला पँवार, हितेश तातेड़ आदि उपस्थित रहे।

तहलका डॉट न्यूज