November 24, 2024

अजमेर:(गजेंद्र कुमार) अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा की जा रही सख्ती का असर अब दिखने लगा है। डिस्कॉम ने 26 से 28 फरवरी तक राजस्व वसूली के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत शुरुआती 2 दिनों में 21.41 करोड़ रुपयों की राजस्व वसूली की है । निगम ने 11 जिलों में 7 हजार 275 उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा नहीं करने पर कार्यवाही करते हुए उनके विद्युत कनेक्शन को काटा गया है। ऐसे उपभोक्ताओं पर डिस्कॉम का करीब 8.12 करोड़ रुपये बकाया थे।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण ने बताया कि डिस्कॉम की सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं पर चल रहे बकाया राशि की वसूली के लिए अधिकारियों के लक्ष्य तय किए गए हैं। अभियान में डिस्कॉम की ओएंडएम विंग के अतिरिक्त एमएण्डपी विंग, विजिलेंस विंग, तथा आईटी विंग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी राजस्व वसूली का कार्य कर रहे है। निर्वाण ने बताया कि अजमेर जिला वृत्त में 1454 उपभोक्ताओं से 1.37 करोड़ रुपये , भीलवाड़ा वृत्त में 3220 उपभोक्ताओं से 2.60 करोड़ रुपये, नागौर वृत्त में 2621 उपभोक्ताओं से 3.01 करोड़ रुपये, अजमेर शहर वृत्त में 1010 उपभोक्ताओं से 64.34 लाख रुपये, सीकर वृत्त में 2219 उपभोक्ताओं से 1.51 करोड़ रूपयें , झुंझुनूं वृत्त में 3506 उपभोक्ताओं से 1.04 करोड़ रुपये, उदयपुर वृत्त में 2509 उपभोक्ताओं से 2.56 करोड़ रुपये, राजसमंद वृत्त में 1585 उपभोक्ताओं से 1.39 करोड़ रुपये, बांसवाड़ा वृत्त में 1124 उपभोक्ताओं से 50.05 लाख रुपये, चित्तौड़गढ़ वृत्त में 1455 उपभोक्ताओं से 1.22 करोड़ रुपये, डूंगरपुर वृत्त में 819 उपभोक्ताओं से 32.83 लाख रुपये , प्रतापगढ़ वृत्त में 604 उपभोक्ताओं से 34.28 लाख रुपये , एमएण्डपी विंग ने 971 उपभोक्ताओं से 3.20 करोड़ रुपये, विजिलेंस विंग ने 716 उपभोक्ताओं से 81.57 लाख रुपये , आईटी विंग ने 193 उपभोक्ताओं से 81.72 लाख रुपये, अजमेर ज़ोन से 25 उपभोक्ताओं से 2.50 लाख रुपये, झुंझुनूं ज़ोन से 129 उपभोक्ताओं 2.26 लाख रुपये, उदयपुर ज़ोन से 67 उपभोक्ताओं से 3.25 लाख रुपयों के राजस्व की वसूली की है।

श्री निर्वाण ने बताया कि अजमेर जिला वृत्त से 236 , भीलवाड़ा वृत्त से 540 , नागौर वृत्त से 529, अजमेर शहर वृत्त से 207 , सीकर वृत्त से 257, झुंझुनूं वृत्त से 352 , उदयपुर वृत्त से 1658 , राजसमंद वृत्त से 212, बांसवाड़ा वृत्त से 522 , चित्तौड़गढ़ वृत्त से 1111 , डूंगरपुर वृत्त से 584 तथा प्रतापगढ़ वृत्त से 346 तथा इनके अतिरिक्त एमएण्डपी विंग ने 167, विजिलेंस विंग ने 458, आईटी विंग ने 22, अजमेर ज़ोन ने 12, झुंझुनूं ज़ोन ने 5, उदयपुर जोन ने 57 उपभोक्ताओं के विद्युत बिल की राशि नही जमा कराने के कारण इन सभी उपभोक्ताओं पर कार्यवाही करते हुए विद्युत संबंध विच्छेद कर दिए गए है।

इन सभी उपभोक्ताओं पर निगम का करीब 8.12 करोड़ रुपयों से अधिक का बकाया था। श्री निर्वाण ने बताया कि निगम का इस वित्तीय वर्ष 102 प्रतिशत राजस्व वसूली का लक्ष्य है। श्री निर्वाण ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे सभी अपना विद्युत बिल समय पर जमा कराए।

तहलका डॉट न्यूज