May 19, 2024

जयपुर- 27 फरवरी 2022।(निक विशेष) लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर लगातार हो रहे हमलों को देखते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर पीरियोडिकल प्रेस ऑफ इंडिया 27 फरवरी को शहीद स्मारक पर विशाल धरना देने जा रही है।
पीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष सन्नी आत्रेय ने बताया की कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा अधिनियम की घोषणा की थी। लेकिन 3 साल सरकार के पूरे होने पर भी अभी तक इसे अमलीजामा नहीं पहनाया गया है।वही पत्रकारों पर निरंतर हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही है।
घोषणा पत्र में डिजीटिल मीडिया को मुख्यधारा से जोड़ने का वादा भी घोषणा पत्र में शामिल है।
इन्हीं मांगों के साथ एवं पत्रकारोँ के हितो की अन्य मांगों के लिए पीपीआई मुख्यमंत्री के ध्यानाकर्षण में विशाल धरना देने जा रही है। कार्यक्रम संयोजक भरत शर्मा एवं प्रदेश कार्यकारिणी ने सभी संगठनों पत्रकार साथियों से अपील की है कि धरने को सफल बनाने के लिए और अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में धरना स्थल पर पहुंचे।

Tehelka news