May 3, 2024

गुलाबपुरा- भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ गुलाबपुरा मंडल ने,भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं वाइस चेयरमैन सांवर नाथ योगी की अध्यक्षता में ,कब्रिस्तान में भराव कार्य के दौरान ,गंदी मिट्टी डालने वाले व्यक्तियों के, खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराने हेतु /मुख्यमंत्री के नाम ,उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
भाजपा मंडल अध्यक्ष सांवर नाथ योगी ने ,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की ,कब्रिस्तान में बारिश के दिनों में पानी भर जाता है! अथाह गंदगी एवं जंगली बबूल उग आते हैं ! वहां जाना दुबर हो जाता है !उस बाबत कब्रिस्तान में मिट्टी भराव की आवश्यकता थी! परंतु नकारा कांग्रेस बोर्ड ने ,भराव की मिट्टी की जगह, इंडस्ट्री एरिया की गंदगी ,कीचड़ कूड़ा करकट भर कर कब्रिस्तान की भूमि पर डाल दिया। जो सर्वदा अनैतिक कार्य है। दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही होनी ही चाहिए।
भाजपा नेता शेर मोहम्मद ने कहा की लंबे समय से ,कब्रिस्तान में मिट्टी भराव की आवश्यकता महसूस हो रही थी!परंतु गुलाबपुरा नगर पालिका के कांग्रेस बोर्ड ने ,हमारे कब्रिस्तान में ,सड़ी सामग्री, कचरा /थैलिया गंदी मिट्टी ,कब्रिस्तान में कब्रो के पास डाल कर ,मुस्लिम्स समाज की धार्मिक भावना को आहत पहुंचाया है।
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष गुलजार भाई ने कहा यदि कब्रिस्तान के अंदर ,कांग्रेस के नकारा बोर्ड को काम करने में जोर आ रहा था! तो भराव नहीं करते ,आज कब्रिस्तान में हो रही इस गंदगी के ढेर ,बदबू ने जीना मुहाल कर दिया है। कब्रों के पास में ट्रैक्टरों द्वारा गंदगी के ढेर लगा दिए गए हैं। जिससे समस्त मुस्लिम समाज आक्रोशित है।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा मांग करता है कि उक्त गंदी मिट्टी का भराव करने वाले संबंधित ठेकेदार नगरपालिका के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराने के आदेश प्रदान करें अन्यथा आम मुस्लिम समाज जन आंदोलन करेगा जिसकी समस्त जवाबदेही प्रशासन की होगी।

ज्ञापन कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष सांवर नाथ योगी भाजपा विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष युगल किशोर व्यास भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ गुलजार खान वयोवृद्ध भाजपा नेता मुन्ना भाई भूरा भाई अब्बास कुरेशी भाजपा नेता शेर मोहम्मद इरफान मंसूरी पूर्व पार्षद भाजपा नेता आरिफ मोहम्मद मोहसिन कुरेशी कालू भाई हाजी सलीम कुरेशी सद्दाम रफीक मंसूरी शफी कुरैशी सहित अल्पसंख्यक मोर्चा की कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी मौजूद थे।.

तहलका डॉट न्यूज़ प्रशांत काबरा