May 17, 2024

12 वें राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के लिए बीएलओ एवं सुपरवाईजर को दिया गया प्रशिक्षण

ब्यावर:(गजेंद्र कुमार) राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के बारे में ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता व आमजन को प्रेरित करने के लिए सोमवार को उपखण्ड अधिकारी राहुल जैन के निर्देशन में क्षेत्र के बीएलओं व सुपरवाईजरों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में 93 बीएलओ एवं 28 सुपरवाईजर उपस्थित हुए। इस प्रशिक्षण में ब्यावर के ईएलसी प्रशिक्षक खीमराज कटारिया, सूचना सहायक फूलचंद, कनिष्ठ सहायक रोहित अमरवाल व इन्द्रजीत सिंह ने अपना योगदान दिया।

उपखण्ड अधिकारी जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के समस्त नागरिक प्रतियोगिता की मुख्य थीम ‘My Vote is my future’ (मेरा वोट मेरा भविष्य) तथा ‘Power of One Vote’ (एक वोट की ताकत) थीम पर विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता, वीडियो बनाकर -अधिकतम एक मिनट, पोस्टर डिजाईन प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता-अधिकतम 03 मिनट में ऑनलाइन भाग ले सकते है।

प्रतियोगी https://ecisveep.nic.in/contest वेबसाईट पर जाकर इससे सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा प्रतियोगिता में ऑनलाईन भाग लेकर अपना प्रशंसा पत्र एवं नगद राशि पुरस्कार स्वरूप प्राप्त कर सकते है। क्विज के अतिरिक्त अन्य प्रतियोगिता के लिए गीत वीडियो स्लोगन एवं पोस्टर बनाकर अपना नाम, पता एवं मोबाईल नम्बर लिखकर ईमेल आईडी [email protected] पर मेल करके प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।

तहलका डॉट न्यूज