May 18, 2024


जयपुर- नागरिक सुरक्षा विकास समिति राजस्थान की ओर से पूरे प्रदेश में खुले सूखे कुएं,बोरवेल एवं पानी की टंकी पर सुरक्षा इंतजाम कराने हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी,माननीय जलदाय मंत्री श्री महेश जोशी जी एवं समस्त जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया और सभी सूखे कुएं और खुली बोरवेल को पैक करने के लिए एवं पानी की टंकी पर गेट लगाने की मांग की है!
नागरिक सुरक्षा विकास समिति राजस्थान के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार मीना ने बताया सूखे कुएं और बोरवेल के खुले होने एवं पानी की टंकी पर सुरक्षा इंतजाम नहीं होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती है और प्रदर्शनकारी व असमाजिक तत्व पानी की टंकी पर चढ़कर अपनी मांगे मनवाने हेतु आत्महत्या की धमकी देते हैं एवं देशद्रोहियों द्वारा पानी की टंकी में जहरीला अथवा रासायनिक पदार्थ डालने की आशंका सदैव रहती है इन कारणों से रेस्क्यू कार्य करने पर राज्य सरकार पर अतिरिक्त वित्तीय भार आता है अतः पीएचईडी अधिकारी एवं तहसीलदार,हल्का पटवारी द्वारा सभी सूखे कुएं, बोरवेल और पानी टंकी को चिन्हित करवा कर सुरक्षा के इंतजाम करवाएं जाए ताकि आमजन को सुरक्षा मिले और राज्य सरकार पर अतिरिक्त वित्तीय भार भी नहीं हो

Tehelka news