May 19, 2024

जयपुर- राजस्थान में इस माह एक बार फिर से बारिश होगी और दर्जनभर जिलों में असर दिखाई देगा। मौसम विभाग की माने तो 18 फरवरी से नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक अरब सागर में पश्चिमी विक्षोभ बना है। 13 फरवरी की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। इसके बाद 18 फरवरी तक राजस्थान के कुछ हिस्से को प्रभावित कर सकता है।

15 व 16 को छाएंगे बादल
मौसम विभाग की माने तो 18 फरवरी से नए पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू हो सकता है। मौसम का पूर्वानुमान देखें तो पता चलता है कि 15 व 16 फरवरी को प्रदेश के कुछ इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। जनवरी की बात करें तो यह तीसरा पश्चिमी विक्षोभ होगा, जिसके चलते मौसम में फिर से बदलाव दिखाई देगा। पिछले दो पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है।