May 20, 2024

जयपुर- भारतीय डाक विभाग सुकन्या समृद्धि योजना के 7 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 22 जनवरी से 31 जनवरी तक सुकन्या समृद्धि महोत्सव के रूप में मना रहा है!


सीनियर सुपरिटेंडेंट जयपुर शहर मंडल प्रियंका गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में जयपुर शहर के सभी डाकघरों में दिनांक 29.01.22 को सभी डाकघरों में बालिकाओं के सुकन्या खाते एवं बालकों के PPF खाते खोलने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा जिससे कि बच्चे भविष्य में आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें!


गौरतलब है की 22 जनवरी को सुकन्या समृद्धि योजना को शुरू हुए 7 वर्ष पूरे हो चुके हैं और इस योजना की लोकप्रियता और उपयोगिता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस योजना के जयपुर शहर के डाकघरों में अब तक 67000 खाते खोले जा चुके हैं ।
श्रीमती गुप्ता ने जनसाधारण से अपने निकटतम डाकघर में 10 वर्ष से कम बालिकाओं का सुकन्या समृद्धि खाता तथा बालकों का पीपीएफ खाता खुलवाने के लिए अनुरोध किया है ।
उन्होंने आम जन से डाकघर में मास्क पहनकर आने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया है!

Tehelka news