May 20, 2024

(जे पी शर्मा) जयपुर- राजस्थान आइकॉन ऑर्गनाइजेशन द्वारा झंडारोहण के साथ जरूरतमंदों को सूखा राशन बाटां गया । ऑर्गनाइजेशन के बारे में संवाददाता जे पी शर्मा से बात करते हुए अरुण जैन ने विस्तार से जानकारी दी । अरुण जैन ने बताया कि आइकॉन का मुख्य उद्देश्य शिक्षा,को बढावा देना ,देश मे भुखमरी को कम करना, मंदिरों का जीर्णोद्धार एवम कई दूसरे कार्य शामिल है। उन्होंने बताया कि हम टीम द्वारा सभी प्रान्त एवम जिला स्तर पर सर्वे द्वारा जानने की कोशिश करेगें और जो लोग ज्यादा गरीब है जिनके पास दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं है उनकी मदद करेगें जिससे कोई व्यक्ति भूखा ना सोए।

आगे कहा कि जो माता पिता अपने बच्चों को गरीबी के कारण शिक्षा नही दिलवा पा रहे हैं उन बच्चों को शिक्षा सामिग्री मुहैया करायेगें, इसके साथ ही जगह जगह भव्य मंदिर एवम गौशाला का निर्माण भी हमारे एजेंडे में मुख्य रूप से है।आज अपने देश मे गायों की बहुत ही दयनीय हालत है जो बड़े शर्म की बात है आइकॉन उसे सुधारने का पूरा प्रयास करेगा। इंटरनेशनल कृष्णा कंसोर्टियम नेटवर्क पूरी तरह प्रभु को समर्पित ऑर्गनाइजेशन है। इस अवसर पर दीपक वरमानी , महेंद्र सिंह कपिल खन्ना, कुलदीप सिंह उपस्थित रहें।

Tehelka news