November 24, 2024
IMG-20220127-WA0010

जयपुर- राजस्थान शिक्षा मानव जीवन का एक वह सफर है जहां अपने जीवन में अच्छाइया और बुराइयों के बीच फर्क करने में सहायता देती है।। जीवन को जीने का आधार प्रदान करती है। भारतीय संविधान मैं शिक्षा को बालक के अधिकार के रूप में भी प्रदान किया गया है। भारतीय संविधान में 6 से 14 वर्ष के बच्चों को निशुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा देने का प्रावधान किया गया है। यह अधिकार ही नहीं अपितु माता-पिता का एक बच्चे के प्रति नैतिक जिम्मेदारी भी बनती है। आज जयपुर में एसओजी तथा सच्चा सुख के बैनर तले निशुल्क शिक्षा अभियान के तहत बच्चो को स्कूल बैग कॉपी टिफिन और ड्राइंग बॉक्स वितरित किए गए जिसमे विजय टांक शशि विजय लखोटिया प्रिया मोदी प्रवीण सक्सेना और टीम का पूरा सहयोग रहा।

Tehelka news