May 20, 2024

जयपुर- माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर नांगल जयसा बोहरा झोटवाड़ा में 73 वा गणतंत्र दिवस एवं आजादी के अमृत महोत्सव पर ध्वजा रोहण कर विद्यालय पंचांग का विमोचन स्वामी श्री बालमुकुंदाचार्य जी महाराज हाथोज धाम के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ!

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमेश गोयल (अध्यक्ष अग्रवाल सेवा समिति विद्याधर) कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मुरलीधर शर्मा (अध्यक्ष आदर्श शिक्षा समिति) जयपुर विशिष्ट अतिथि मनीष जालान (महासचिव अग्रवाल सेवा समिति) रहे!

आजादी अमृत महोत्सव वर्ष के विशेष उपलक्ष में हमारी संस्कृति हमारे वैभव और हमारे सनातन संस्कृति और सनातन धर्म विश्व गुरु भारत एवं आर्यावर्त भारत से परिचित कराने वाले ऐतिहासिक एवं धार्मिक नगरी नांगल जयसा बोहरा विद्यालय के विशेष पंचांग डॉ लक्ष्मण प्रजापत पुत्र (स्व.खुबाराम एवं लाडा देवी प्रजापत) हृदय रोग विशेषज्ञ अमरीका में सेवारत नांगल जैसा बोहरा के सौजन्य से प्रकाशित किया गया है!

इस अवसर पर स्वामी श्री बालमुकुंदचार्य महाराज ने आहवान किया कि विद्यालय केवल पुस्तक ज्ञान का ही नहीं वर्णन यह हिंदुत्वनिष्ठ एवं राष्ट्र निष्ठा मानसिकता से ओतप्रोत युवाओं के निर्माण का केंद्र बनना चाहिए!
इस अवसर पर नांगल जयसाबोहरा के वरिष्ठ जन एवं विद्यालय स्थानीय प्रबंधन समिति के सदस्य पूर्व सदस्यों के साथ-साथ समाज के प्रबुद्ध जन कार्यक्रम में उपस्थित रहे! कार्यक्रम में विद्यालय के व्यवस्थापक सत्यनारायण प्रधान, राजेंद्र शर्मा पत्रकार, अटल शर्मा, मालीराम यादव, दामोदर महर्षि, रामकुमार प्रजापत, अजीत सिंह चौहान, योगेश प्रजापत, महिपाल सिंह राजावत, रामकिशोर शर्मा, सीताराम सैनी, प्रह्लाद शर्मा, सीताराम शर्मा, राजेंद्र सैनी, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मुकेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे!

तहलका डॉट न्यूज