बिजयनगर:(अनील सैन) भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष धर्मीचन्द खटोड ने होटल एन चंद्रा पैलेस में ध्वजारोहण करते हुए 73 वा गणतंत्र दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया ।
धर्मीचन्द खटोड ने कार्यक्रर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान का निर्माण डॉ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर द्वारा किया गया था, जिसमें 2 साल, 11 महीने और 18 दिन का समय लगा! आज हम अपने देश का 73वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। हमारा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद जरूर हुआ था लेकिन हमारा संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था।
26 जनवरी 1950 ही वह दिन था जब भारत पूर्ण गणतंत्र बना। इसी वजह से हर साल 26 जनवरी का दिन राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाया जाता है। पहली बार गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 को मनाया गया था। यह वो दिन था जब से हम कहने लगे कि हम भारतवासियों का अपना संविधान व कानून है और हमें ब्रिटिश राज से पूरी तरह आजादी मिल गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आशीष सांड जिला कोषाध्यक्ष अजमेर देहात ने की।
इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष आशीष सांड द्वारा देश के अमर शहीदो को याद किया और कहा अमर जवानों और शहीदों के बलिदान को हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे और अपने देश के गौरव की रक्षा करेंगे. देश की प्रगति और उसकी सेवा के लिये हमेशा तत्पर रहेंगे. जय हिन्द जय भारत इस अवसर पर भाजपा मण्डल महामंत्री रूपचन्द नाबेडा, अल्प संख्यक मोर्चा अध्यक्ष गुलाम रसूल,पूर्व युवा मंडल अध्यक्ष सतीक्ष ओझा ,युवा भाजपा नेता सूरजकरण गुजर खटाना का खेड़ा,वरिष्ठ भाजपा नेता सोमदत्त ओझा, आई.टी सहसयोजक सम्पत सैन ,sc मोर्चा मंडल अध्यक्ष सतीक्ष मेघवाल, श्याम माली, धनराज मेधवशी, अशोक, आदि कार्यक्रर्ता मौजूद थे।
तहलका डॉट न्यूज