May 5, 2024

(जे पी शर्मा) जयपुर : हरमाड़ा श्री 1008 श्री रामकुंड वाले भोमिया जी महाराज मंदिर के महन्त श्री परशुराम दास जी महाराज के मुखारविंद से होने वाली श्री राम कथा (1 जनवरी से 9 जनवरी तक) होने जा रही है जिसका मन्दिर प्रांगण में गणेश पूजन पण्डित सुरेंद्र भारद्वाज द्वारा करते हुए 7 दिवसीय यज्ञ (3 जनवरी से 9 जनवरी) का ध्वजा स्थापित की गई । आपको बता दें कि परशुराम जी महाराज जब कथा करते हैं तो वहाँ बैठे भक्तगण भी अपने आप को भूल जाते हैं और पूरा इलाका ही राममय हो जाता है। मन को मोह लेने वाली झांकियों के दर्शन से कथा प्रांगण में ऐसा महसूस होता है जैसे अयोध्या में राजा दशरथ जी के महल में बैठे हो।ध्वजा स्थापित के अवसर पर मुख्य रूप से कानाराम सैनी, फूलचंद सैनी, प्रह्लाद सहाय सैनी, नन्छु लाल माली ,हरशरण माली,ओम प्रकाश करोड़िया ,शंकरलाल कारोडिया ,बंसीलाल तवर ,कानाराम तवर ,दामोदर सैनी एवम् रणजीत सैनी आदि मौजूद रहे।श्री राम जी के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।

Tehelka news