May 20, 2024

(जे पी शर्मा) जयपुर – चाकसू संवैधानिक अधिकार केंद्र केअध्यक्ष धर्मेंद्र तामडिया ने बताया कि संवैधानिक विचारधारा के संगठनों ने संयुक्त रूप से जुगल किशोर बौद्ध अध्यक्ष बाबा साहेब डॉ बी आर अंबेडकर जयंती समारोह समिति चाकसू के नेतृत्व में संविधान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें अंबेडकर सर्किल पर रंगोली सजाई गई संविधान पखवाड़े की शुरूआत हस्ताक्षर अभियान से की गई जिसमें लोगों ने दिनभर हस्ताक्षर किए दोपहर में जय भीम फिल्म स्कूली छात्रों,युवाओं ,बुजुर्गों को दिखाई गई इसके बाद चाकसू नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश बैरवा ने बाइक रैली को अंबेडकर सर्किल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली में कार्यकर्ता संविधान दिवस चिरायु हो ,चिरायु हो बाबा साहेब ,अमर रहे ,अमर रहे महात्मा फुले जी ,अमर रहे के नारे लगाते हुए मुख्य बाजार से तहसील चौराहा ,सब्जी मंडी गांधी ,स्मारक रोड ,फागी रोड ,महात्मा ज्योतिबा फूले सर्किल होती हुई टोंक रोड होकर वापस अंबेडकर सर्किल पर पहुंचकर सभा में परिवर्तित हुई मुख्य वक्ता सचिन सांवरिया ऑर्गेनाइजर ऑल इंडिया मूलनिवासी बहुजन समाज सेंट्रल संघ ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबा साहेब डॉक्टर बी आर अंबेडकर ने भारत को दुनिया का श्रेष्ठ संविधान बनाकर दिया है 26 नवंबर 1949 को हम सब भारतीयों ने संविधान को अधिनियमित आत्मार्पित किया था और शपथ ली थी कि हम समता मूल समाज का निर्माण करेंगे और संविधान निर्माताओं के सपनों का भारत बनाएंगे इसके बाद समिति अध्यक्ष बौद्ध जी ने कहा कि आज 72 वा संविधान दिवस है लेकिन अभी भी देश में गरीबों ,वंचितों के साथ अत्याचार गैर बराबरी हो रही है हालात बदले नहीं है यह स्थितियां बदलनी चाहिए दुनिया के किसी भी लोकतांत्रिक देश में स्वतंत्रता समानता बंधुता और न्याय का समावेश एक साथ नहीं है जो कि भारत के संविधान में समाहित है बाबा साहब ने कहा था कि दुनिया का कितना भी अच्छा संविधान हो अगर उसकी पालना कराने वाले लोगों की नियत सही नहीं है तो वह संविधान बुरा ही साबित होगा इसके बाद और भी वक्ताओं ने अपने अपने संबोधन में संविधान जागरूकता पर अपने विचार रखें इस दौरान समिति के पूर्व अध्यक्ष नारायण लाल बैरवा संरक्षक लादूराम वर्मा,प्रवक्ता सीताराम मंडावरिया, पूर्व पार्षद पप्पूल मालावत , राष्ट्रीय वंचित लोक मंच के जयपुर संभागीय अध्यक्ष प्रह्लाद धामनिया, रतन लाल बेरवा, आर्मी अध्यक्ष हेमराज बैरवा, प्रभारी मनोज बेरवा ,भूपेंद्र गौतम ,रमेश बुनकर ,रोशनलाल उचैनिया ,शिवशंकर उचैनिया ,मुकेश खोरवाल ग्राम विकास अधिकारी, मांगीलाल तामडिया, छितरमल खटनावलिया, भगवत सांवरिया ,प्रेम राज बेरवा, बुधराज सिंह, भागचंद धामणिया कमल सिंह, कुंजी लाल मीणा, रमेश बैरवा, आदि कार्यकर्ता मोजूद रहे।

Tehelka news