November 24, 2024
new_logo_final_size

जयपुर- राजस्थान राज्य नर्सेज़ एसोसिएशन एकीकृत के प्रदेश प्रतिनिधि मंडल की प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र राना के नेतृत्व में नर्सेज़ संवर्ग (एएनएम, क्लिनिकल नर्सेज़, नर्सिंग ट्यूटर,) की वेतन एवं भत्तों सम्बन्धी विसंगति एवं केंद्र के समान कैडर रिव्यू को लेकर वित्त भवन में हुई विस्तृत सफल वार्ता, खेमराज समिति के साथ 2 घंटे चली वार्ता में देहली के समान वेतनमान ,एवं नर्सिंग एलाउंस ,मेस भत्ता,वर्दी भत्ता, विशेष वेतन भत्ता, उच्च शिक्षा भत्ता,इत्यादि में वृद्धि के साथ , नर्सेज़ के पदोन्नति सम्वन्धी पदों में वृद्धि को कमेटी चेयरमेन खेमराज चौधरी, संयुक्त शासन सचिव वित्त सुरेश वर्मा , वित्तीय सलाहकार विनोद पांडेय ने उचित मानते हुए सकारात्मक रिपोर्ट सरकार को भेजने का , आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में नर्सिंग ट्यूटर ,प्रदेश संयोजक ,पुरुषोत्तम कुम्भज, एएनएम, एलएचवी, संयोजक अनिता मेहरा, rrnauप्रदेश मुख्य महामंत्री लाल बुनकर, महामंत्री कैलाश शर्मा, पर्यवेक्षक भूदेव धाकड़, जयपुर जिलाध्यक्ष अनेश सैनी, प्रदेश वित्तमंत्री वी.पी.सिंह, उपस्थित रहे।

Tehelka news