May 11, 2024

जयपुर- राजधानी जयपुर एक बार फिर कोरोना का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। आज जयपुर में 17 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, जिसमें 6 स्कूली बच्चे हैं। इनमें 4 बच्चे स्कूल जा रहे थे, वहीं दो अन्य बच्चे भी पॉजिटिव मिले हैं, लेकिन वे ऑनलाइन क्लास ही ले रहे थे! सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि आज जयपुर में कुल 17 केस मिले है। इसमें 4 स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे है। इसमें झालाना स्थित एक सरकारी स्कूल के 2 बच्चे और भांकरोटा स्थित निजी स्कूल के दो बच्चे भी पॉजिटिव पाएं गए हैं। इसके अलावा 2 अन्य बच्चे भी पॉजिटिव मिले हैं, हालांकि वे दोनों ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे।
जयपुर में आज बनीपार्क, सिविल लाईन्स, दुर्गापुरा, जमवारामगढ़, फागी, मानसरोवर और राजापार्क में एक-एक मरीज मिला है। वहीं मालवीय नगर, महेश नगर में 2-2 केस मिले है।

Tehelka news