May 19, 2024

ब्यावर:(मनोज प्रजापत) प्रशासन गांवों के संग शिविर के दौरान ग्राम लसाडिया में बाल विकास परियोजना, जवाजा द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम के तहत आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 14 से 21 नवम्बर तक ‘बच्चे: विचार, अधिकार व पोषण’ सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को सुपोषण दिवस, गोदभराई व अन्नप्राशन आदि गतिविधियां आयोजित की गई।

कार्यक्रम का उद्‌घाटन उपखण्ड अधिकारी रामप्रकाश व सरपंच उमरा काठात द्वारा किया गया। उपखंड अधिकारी ने लोगों से बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूक रहने का आव्हान किया। कार्यक्रम के दौरान शाहिदा पत्नी सिकन्दर की गोदभराई की जाकर गर्भावस्था के दौरान दी जाने वाली स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा दी गई। फरहान पुत्र फिरोज का अन्नप्राशन संस्कार उपखंड अधिकारी द्वारा खीर खिलाकर ऊपरी आहार खिलाने की शुरुआत के साथ किया गया।

सीडीपीओ हंसा जोशी द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन की विस्तृत जानकारी कैम्प में दी गई । डॉ प्रियंका द्वारा गर्भवती महिला व मां हेतु स्वास्थ्य एवं पोषण की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है। कार्यक्रम के दौरान मनोज भट्ट, सुपरवाईजर कंचन चौहान,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता, अंजु, लीलावती, रुबिया, लीला, मुमताज आदि उपस्थित रहीं।

तहलका डॉट न्यूज(गजेंद्र कुमार)