जयपुर- रविवार को रायका समाज की और से आयोजित रायका युवा क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह का आयोजन हुआ।समापन समारोह में पुरुस्कार वितरण मुख्य अतिथि भामाशाह सुनील कावड़िया ने किया । आयोजकों ने बताया कि दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें समाज की सोलह टीमों ने अपना दम ख़म दिखाया।रायका चतुर्थ क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला मेवाड़ उदयपुर और डीसीसी प्रतापगढ़ के बीच हुआ जिसमें डीसीसी प्रतापगढ़ ने पहले बैटिंग करते हुए आठ ओवरों में 43 रन बनाए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम मेवाड़ 41 रन पर ऑल आउट हो गई और डीसीसी प्रतापगढ़ ने मुकाबला 2 रन से जीत कर ख़िताब अपने नाम कर लिया।
प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम प्रतापगढ़ को 31 हजार रूपये तथा उपविजेता रही टीम उदयपुर को 21 हजार रुपये नगद एंव ट्रॉफी प्रदान की गई।प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज गजराज भेरू खेड़ा को 2100 रूपये व ट्रॉफी दी गई।कार्यक्रम में पड़ागां के देशराज,रामलाल,मोतीलाल का विशेष सहयोग रहा।इसके अतिरिक्त अहमदाबाद के मदन, रमेश,सुरेश,श्रीराम,ओमप्रकाश मायला का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा।कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर भी समाजसेवी व भामाशाह सुनील कावड़िया मुख्य अतिथि रहे जिन्होंने युवाओं को प्रेरणा देते हुए ऐसे आयोजनों को आगे भी करने के लिए कहा।समाजसेवी कावड़िया ने हरसंभव सहयोग के लिए भी आश्वस्त किया।