भाजयुमो गुलाबपुरा मंडल ने राजस्थान में पेट्रोल और डीजल मैं वेट कम करने हेतु, प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को,राज्यपाल वह मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
भारतीय जनता युवा मोर्चा गुलाबपुरा मंडल ने, शीर्ष नेतृत्व युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, राजस्थान प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व नेता प्रतिपक्ष धनराज गुर्जर ,भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार, गुलाबपुरा मंडल भाजयुमो ने पेट्रोल डीजल में वेट कराने की मांग को लेकर राज्यपाल महोदय व मुख्यमंत्री महोदय के नाम उपखंड कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सांवर नाथ योगी ने संबोधित करते हुए कहा की केंद्र की नरेंद्र मोदी भाजपा सरकार द्वारा ,दीपावली पर पेट्रोल और डीजल में ₹5 ₹10 की कटौती कर,देश की जनता को बड़ा लाभ दिया था,साथ ही प्रदेशों को अपने स्तर पर वैट में कमी कर पेट्रोल डीजल में राहत देने का आग्रह किया था। देश के 25 राज्यों ने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह को स्वीकार कर वैट में कटौती कर डीजल पेट्रोल को सस्ता किया था, परंतु राजस्थान में कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी हठधर्मिता के चलते पेट्रोल और डीजल में वेट कम नहीं कर, रेट में कोई कटौती नहीं की। इससे प्रदेश में महंगाई का स्तर बढ़ा हुआ है।
मंडल अध्यक्ष योगी ने कहा की पास में यूपी प्रदेश के अंदर 26% वेट है और राजस्थान के अंदर 38% वेट पेट्रोल और डीजल पर अशोक गहलोत सरकार ले रही है।
जिससे सीधा-सीधा महंगाई की चक्की में प्रदेश की जनता पिस रही है। युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण सारडा ने कहा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अन्य राज्यों से सीख लेते हुए जनता के हितों को ध्यान में रखकर, प्रदेश की जनता को महंगाई की चक्की में पीसने से बचाने हेतु ,पेट्रोल डीजल के दामों में कटौती करनी ही चाहिए।
भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष रंजना व्यास ने ज्ञापन पढ़कर सुनाया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता जीवित राम मैठाणी संगठन महामंत्री रघुवीर वैष्णव संगठन महामंत्री हरीश शर्मा विक्रम सिंहचौहान रोहित चौधरी महादेव जाट पवन राज पारीक रचित पाराशर कान सिंह राठौड़ युवा मोर्चा प्रभारी सांवर लाल गुर्जर एडवोकेट दीपक गर्ग ओमप्रकाश खटीक रतनलाल जी महिला मोर्चा अध्यक्ष रंजना व्यास पूर्व चेयरमैन चंद्रकांता बाहेती संगठन महामंत्री गायत्री दाधीच ममता प्रजापत नीलम शारदा कौशल्या देवी लखारा शन्नो देवी निहाल देवी रजनी कवर रेखा चौहान सहित कई कार्यकर्ता पदाधिकारी गण मौजूद थे।.
तहलका डॉट न्यूज़ (प्रशांत काबरा)