May 4, 2024

(संवाददाता स्माइल अपना)- जयपुर-राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर द्वितीय जयपुर के निर्देशानुसार भारत की आज़ादी के75 बर्ष पूरे होने के उपलक्ष में विधिक सेवा प्राधिकरण जागरूकता कैंप दिनांक 30-10-2021को निवारू रोड स्थित शक्तिनगर में जेडीए द्वारा प्रशासन शहरों के संग 2021 लगाए गए कैंप में लगाया गया इसके अंतर्गत आने वाले लोगों को पैरा लीगल पर्यवेक्षक रणवीर सिंह तंवर एवं आलोक अवस्थी ने उपस्थित रहकर निशुल्क विधिक सहायता पीड़ित प्रतिकर स्कीम एवं सामाजिक एवं अन्य विभिन्न प्रकार की परिस्थितियों से निबटने के लिए लोक अदालतों का सहयोग मध्यस्थता एवं महिला एवं बाल विकास से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा श्रीमान अशोक योगी जी उपायुक्त जोन 6 जयपुर विकास प्राधिकरण जयपुर ने भी इन योजनाओं के महत्व को बताया इस कैंप में 70 लोगों ने भाग लिया।

Tehelka news