रियांबड़ी (नागौर )
रियांबड़ी पंचायत समिति सभागार में संयुक्त सचिव नीलिमा तक्षक ने ली समीक्षा बैठक, प्री शिविरों की तैयारी को लेकर सम्बन्धित अधिकारीयो से ली जानकारी। जिला ग्रामीण विकास व पंचायत राज विभाग प्रभारी व संयुक्त सचिव नीलिमा तक्षक ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान को लेकर पूरे जिले में 90 फीसदी प्री शिविर आयोजित किए जा चुके है। इन शिविरों के माध्यम से प्रत्येक विभाग को आमजन तक लाभ पहुंचाने के लिए पूर्व तैयारी का अवसर मिला हैं।आगामी दो अक्टूबर से लगने वाले शिविरों का आमजन को लाभ मिले इसके लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है।
इस दौरान नागौर सी ई ओ हिरालाल मीणा ,रियांबड़ी उपखण्ड अधिकारी गौरीशंकर शर्मा,भेरून्दा विकास अधिकारी बीरबल जानू,भागीरथ सिंह ,सहित अधिकारी बैठक में मौजूद रहें।
तहलका न्यूज़ (संवादाता) पवन कुमार सागर