May 6, 2024

राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में प्रतिदिन आउटडोर मरीजों की संख्या 2 हजार से ज्यादा

सितम्बर माह के प्रथम पखवाड़े में 45 डेंगु के मरीज आये सामने

कोटपूतली(संजय जोशी) बदलते हुए मौसम के बीच क्षेत्र में डेंगु सहित मौसमी बीमारियों से हडक़म्प की स्थिति है। कस्बा स्थित राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में आने वाले आउटडोर मरीजों की संख्या पिछले एक सप्ताह में बढकऱ 2 हजार से अधिक हो चुकी है। प्रतिदिन 100 से अधिक मरीजों को इन्डोर में भर्ती भी किया जा रहा है। यही नहीं सितम्बर के शुरूआती 15 दिनों में ही डेंगु के 45 नये मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। आंकड़ों पर गौर किया जाये तो यह पिछले तीन वर्ष में सबसे ज्यादा है। वर्ष 2021 में जाँच के मुकाबले पॉजीटीव आने वाले मरीजों का औसत 10 प्रतिशत से अधिक छुने की आशंका है। राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भारी संख्या में मौसमी बीमारियों के मरीज सामने आने से मरीजों से अस्पताल के बैड अटे पड़े है। हर घर में वायरल बुखार के रोगी है। आम तौर पर 3 से 4 दिन में ठीक होने वाले मरीज एक सप्ताह से अधिक के समय में ठीक हो रहे है। घर का एक सदस्य बीमार होने पर अन्य सदस्यों के बीमार होने की आशंका भी बढ़ रही है। चिकित्सक ए.सी. व फ्रिज के ठण्डे पानी से दूरी बनाने की सलाह भी दे रहे है।

सितम्बर में कुल 420 मरीजों की जाँच :- अगर वर्ष 2021 के आंकड़ों पर विस्तार से गौर किया जाये तो 1 से 14 सितम्बर तक कुल 420 मरीजों की जाँच हुई है। जिसमें कुल 45 पॉजीटीव मरीज सामने आये है। वर्ष 2021 में सितम्बर माह के मध्य तक कुल 779 मरीजों की जाँच हुई है। जिनमें से डेंगु के 59 मरीज पॉजीटीव पाये गये है। स्पष्ट है कि डेंगु का कहर सितम्बर माह में ही लोगों पर जमकर टुटा है। इससे पूर्व क्रमश: वर्ष 2020 में 632 जाँचों पर 57 मरीज व वर्ष 2019 में 1795 जाँचों पर डेंगु के 174 मरीज ही सामने आये थे। आंकड़ों के हिसाब से इस वर्ष यह संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है।

ओपीडी मरीजों का आंकड़ा 2 हजार के पार :- राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल आउटडोर में प्रतिदिन सामने आने वाले मरीजों का आंकड़ा 2 हजार प्रतिदिन के पार पहुँच चुका है। अगर पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों पर गौर किया जाये तो विगत 8 सितम्बर को मौसमी बीमारियों जैसे:- खांसी, जुकाम व बुखार समेत सांस लेने में परेशानी के आउटडोर में 2618 मरीज आये थे। जबकि भर्ती करने वाले मरीजों की संख्या 120 थी। इसी प्रकार 9 सितम्बर को आउटडोर में 2935 व आईपीडी में 91, 10 सितम्बर को आउटडोर में 2277 व आईपीडी में 116, 11 सितम्बर को आउटडोर में 2073 व आईपीडी में 94, 12 सितम्बर को आउटडोर में 1121 व आईपीडी में 96, 13 सितम्बर को आउटडोर में 2657 व आईपीडी में 136, 14 सितम्बर को आउटडोर में 2620 व आईपीडी में 117 नये मरीज सामने आये है। इनमें 90 प्रतिशत मरीजों की संख्या मौसमी बीमारियों की है। कोरोना की तीसरी लहर की सम्भावनाओं के बीच डेंगु वायरल बुखार जैसी बीमारियों के साथ हमला कर रहा है। पीएमओ डॉ. अश्वनी गोयल ने बताया कि मौसमी बीमारियों के मरीजों की कोरोना के साथ-साथ डेंगु की जाँच भी करवाई जा रही है।

वायरल में भी गिर रही प्लेटलेट्स :- चिकित्सक डॉ. प्रमोद भदौरिया ने बताया कि एक सामान्य व्यक्ति में 1.50 लाख प्लेटलेट्स होती है। डेंगु में संख्या गिरकर 30-40 हजार तक रह जाती है। अब वायरल में भी ऐसा ही टे्रंड देखने को मिल रहा है। इसलिए गिले कपड़ों में ज्यादा देर तक नहीं रहना चाहिये। साथ ही आसपास में जल भराव की स्थिति से भी बचना चाहिये। सिर व गले में दर्द, खांसी, जुकाम, बुखार व भुख ना लगने की स्थिति में तुरन्त चिकित्सक को दिखाना चाहिये। रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जिंक से भरपुर भोजन का इस्तेमाल करना चाहिये।

तहलका डॉट न्यूज