November 25, 2024
IMG-20210913-WA0018

राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव का किया अभिनन्दन

कोटपूतली(संजय जोशी) विगत लगभग एक वर्ष से उपखण्ड क्षेत्र में खाली चल रहे सीबीईओ के पद पर महावीर प्रसाद बडग़ुर्जर ने कार्यभार ग्रहण कर क्षेत्रिय विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव से शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर बडग़ुर्जर ने साफा पहनाकर व भगवान श्री गणेश की प्रतिमा भेंटकर राज्यमंत्री यादव का अभिनन्दन भी किया। राज्यमंत्री ने उन्हें नवीन जिम्मेदारी की शुभकामनायें देते हुए क्षेत्र में शिक्षा की गुणवता को सुधारने व कोरोना महामारी के चलते अध्ययन व अध्यापन में आई गिरावट को जल्द ही दुरूस्त करने की बात कही। साथ ही राजकीय विधालयों में नामांकन को बढ़ाने पर जोर दिया। इस मौके पर पीसीसी मेम्बर जगदीश मीणा समेत अन्य मौजुद रहे।

कस्बा स्थित सीबीईओ कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने पर बडग़ुर्जर का एसीबीईओ प्रथम अनिल कुमार यादव, द्वितीय दयाराम चौरडिय़ा, आर पी राजेन्द्र प्रसाद सैनी, ओए हनुमान सहाय रावत, वरिष्ठ सहायक पुष्करमल रावत, दिनेश चंद धनकड़, राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) के जिला उपाध्यक्ष श्रीराम लहकरा, बेगराज मीणा, राधेश्याम कुम्हार, रूपचंद सैनी, कमल कटारिया, बनवारी लाल वर्मा, सत्यनारायण चेतीवाल, विजय सैनी, पूरण सिंह, कमल मीणा, अनिल कुमार, महिपाल सिंह तंवर, धर्मवीर कुमावत आदि ने स्वागत किया।

कोटपूतली को प्रथम लाना लक्ष्य :- सीबीईओ बडग़ुर्जर ने कहा कि कोटपूतली उनका गृह क्षेत्र है। पिछले एक वर्ष से यह पद खाली चल रहा था। ऐसे में विभिन्न शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों में कोटपूतली को प्रथम स्थान पर लाना ही उनका लक्ष्य है। उन्होंने प्रत्येक विधालय को विभाग की ओर से सहयोग व मार्गदर्शन का आश्वासन दिया। ताकि नवीन पीढ़ी संस्कारयुक्त शिक्षा ग्रहण कर देश व समाज के निर्माण में अच्छे नागरिक बनकर अपनी भुमिका निभा सकें।

तहलका डॉट न्यूज