November 24, 2024
IMG-20210909-WA0068

कोटपूतली (संजय जोशी)। भारत विकास परिषद् व लॉयन्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में गुरूवार को शक्ति विहार कॉलोनी स्थित आस्था चिल्ड्रन अस्पताल पर छोटे बच्चों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शुभारम्भ एएसपी रामकुमार कस्वां ने भारत माता के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन के साथ किया। इस दौरान करीब 110 बच्चों की जाँच कर दवा दी गई। एएसपी कस्वां ने चित्रकला व कविता प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।

आयोजक डॉ. अरविन्द मित्तल ने बताया कि इस दौरान छोटे बच्चों में होने वाली विभिन्न बीमारियों को लेकर होप अस्पताल, जयपुर के चिकित्सकों ने अपनी सेवायें दी। शिविर में प्रेम गुप्ता, डॉ. वासुदेव गुप्ता, राजेन्द्र अग्रवाल, मनोज गुप्ता, डॉ. अरविन्द मित्तल, नवनीत शर्मा, डॉ. दीपक मित्तल, अरविन्द शरण, अशोक सुरेलिया, अनिल अग्रवाल, अनिल बंसल, अशोक गुप्ता, कमल गर्ग, घनश्याम अथोनिया, अरूण गर्ग, मुकेश यादव समेत अन्य मौजुद थे।

तहलका डॉट न्यूज