May 7, 2024

पंचायत समिति परिसर में आरओ वॉटर कूलर, पेयजल टंकी मय कमरा का उद्घाटन

एएसपी रामकुमार कस्वां, एसडीएम सुनीता मीणा व नवनिर्वाचित प्रधान नेहा गुर्जर ने किया उद्घाटन

कोटपूतली(संजय जोशी) कस्बा स्थित पंचायत समिति परिसर में भामाशाह बाबूलाल अग्रवाल, शंकर लाल अग्रवाल, विकास अग्रवाल व अमित गुप्ता द्वारा स्व. श्रीमती कान्ता देवी अग्रवाल की स्मृति में उनकी प्रथम पुण्य तिथि पर समिति प्रशासन व आमजन के उपयोग हेतु तीन लाख रूपयों की लागत से बनाये गये आरओ वॉटर कूलर, पेयजल टंकी मय कमरा का बुधवार को एएसपी रामकुमार कस्वां के मुख्य आतिथ्य में उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कस्वां ने कहा कि जीव मात्र की सेवा ही ईश्वर की सच्ची आराधना है। हमें ज्यादा से ज्यादा समाज सेवा के कार्य आगे बढकऱ करने चाहिये। एसडीएम सुनीता मीणा ने कहा कि दिवंगत पुण्य आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए इस प्रकार के समाज सेवा के कार्य सबसे अच्छा माध्यम है। विशिष्ठ अतिथि के रूप में समाजसेवी नित्येन्द्र मानव, स्वतंत्र पत्रकार आनन्द पण्डित, थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत, तहसीलदार सूर्यकान्त शर्मा, बीडीओ शशीबाला, पार्षद उमेश आर्य व कांग्रेस नेता कबुल यादव ने भी विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नवनिर्वाचित प्रधान नेहा गुर्जर ने धन्यवाद् ज्ञापित किया। भामाशाह परिवार की ओर से सभी अतिथियों का माला, साफा व शॉल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर पण्डित द्वारा वेद मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। वहीं अतिथियों ने अनावरण पट्टीका का लोकार्पण कर पेयजल टंकी का उद्घाटन किया। भामाशाह बाबूलाल व शंकर लाल अग्रवाल ने बताया कि टंकी निर्माण से पंचायत समिति में आने वाले लोगों व आमजन को गर्मियों के मौसम में शीतल पेयजल उपलब्ध हो पायेगा। इस मौके पर ग्राम पंचायत चुरी के सरपंच अर्जुन लाल, विजय रावत, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप रावत, रामप्रकाश बंसल, स्वच्छता सेवा दल के संयोजक प्रवीण बंसल, गिरवर शर्मा, अशोक बंसल, ओमप्रकाश, विकास, दलीप, महेश सैनी, शिवचरण, शिल्पी देवी, सीमा देवी, घनश्याम बंसल समेत अन्य मौजुद थे। वहीं दूसरी ओर भामाशाह परिवार द्वारा कस्बे के मुख्य चौराहे पर प्रसाद्म कार्यक्रम में भण्डारे का आयोजन भी किया गया।

तहलका डॉट न्यूज