June 3, 2024

विराटनगर/जयपुर ( शशी कांत शर्मा )
बलात्कार के प्रकरण में फरार आरोपी को थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।जयपुर ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा में जानकारी देते हुए बताया कि विराटनगर थाने में 11 अगस्त को एक पीड़िता ने आरोपी अविनाश के खिलाफ गलत नियत से बदनाम करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी कोटपुतली रामकुमार कस्वां, शाहपुरा पुलिस उप अधीक्षक सुरेंद्र सिंह कृष्णिया के सुपरविजन में विराटनगर थाना प्रभारी रामअवतार मीणा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी अविनाश को गिरफ्तार किया गया, थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना व अन्य उपकरणों के लोकेशन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण का अनुसंधान जारी किया।

तहलका डॉट न्यूज