May 20, 2024

जयपुर, 28/08 /2021

राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) से संबद्ध स्वसन रोग संस्थान / टीबी हॉस्पिटल नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यवीर सोगरवाल के नेतृत्व में स्वसन रोग संस्थान में 26 अगस्त से जारी अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार नर्सेज से 24 अगस्त को वैक्सीनेशन सेंटर पर मारपीट करने वाले अपराधी आलोक त्रिवेदी और रोहन सिंह को आज पुलिस प्रशासन द्वारा चिकित्सा कर्मियों के तेजी से अन्य चिकित्सालयों में फैलते सामूहिक कार्य बहिष्कार आंदोलन के दबाव में चिकित्सा परिचर्या सुरक्षा अधिनियम 2008 , के सेक्शन 3 एवम 4 , 332,353 के तहत गिरफ्तार करने तथा चिकित्सा कर्मियों को पूर्ण सुरक्षा मुहैया करवाने, के साथ स्वसन रोग संस्थान की कैंटीन एवं वाहन स्टैंड पर असामाजिक गतिविधियों पर पूर्णत रोक संबंधी पुख्ता व्यवस्था के समझौते के बाद. 3 दिन से स्वसन रोग संस्थान में जारी अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार एवं कांवटिया चिकित्सालय, डेंटल कॉलेज, मनोरोग चिकित्सालय इत्यादि में प्रतिदिन 2 घंटे के कार्य बहिष्कार को नर्सेज प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राणा एवं जिलाध्यक्ष अनेश सैनी , कांवटीया चिकित्सा, डेंटल कॉलेज, मनोरोग चिकित्सालय, सवाई मानसिंह चिकित्सालय एवं जनाना चिकित्सालय के नर्सेज एवं अन्य संवर्गों के लीडर्स की सहमति से स्थगित कर दिया गया।

ज्ञात रहे कि आज प्रातः 8:00 से 10:00 बजे तक मनोरोग चिकित्सालय के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा भी की थी । समझौते के बाद समस्त चिकित्सालय के समस्त चिकित्साकर्मी अपने अपने काम पर वापस लौटे आए । चिकित्सा व्यवस्था सुचारू रूप से बहाल हो गई है।

तहलका डॉट न्यूज