May 18, 2024

कोटपूतली- स्थानीय थाना पुलिस ने अवैध शराब के परिवहन मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए 50 लाख रूपयों किमत की अवैध शराब जप्त की है। जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि अवैध शराब के परिवहन, भण्डारण एवं विक्रय को लेकर विशेष व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में एएसपी रामकुमार कस्वां के सुपरविजन, डीएसपी दिनेश यादव के निर्देशन व एसएचओ दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। एसएचओ शेखावत को मंगलवार व बुधवार की मध्य रात्रि तडक़े करीब 2.05 बजे मुखबीर से सूचना मिली कि राजमार्ग पर बहरोड़ की तरफ से आ रहा एक ट्रक नं. एच आर 73 ए 0700 में अवैध शराब भरी हुई है जो कि जयपुर की ओर जा रहा है। ट्रक पर तिरपाल भी लगा हुआ है। जिस पर थाना पुलिस ने पूतली कट पहुँचकर नाकाबंदी शुरू कर दी। इसी दौरान बहरोड़ की ओर से उक्त ट्रक आता दिखाई दिया। जिसे रूकवाने के प्रयास किये गये तो ट्रक चालक उसे भगा ले गया। पुलिस ने पीछा किया तो ट्रक चालक कल्याणपुरा पुलिस के नीचे सर्विस लेन की तरफ ट्रक को अचानक रोक कर पास ही बाजरे के खेतों में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। जिसकी काफी तलाश करने पर भी ट्रक चालक नहीं मिला। पुलिस ने ट्रक के तिरपाल हटाकर देखा तो उसमें मिनरल वॉटर की बोतलें भरी हुई थी। जिसके नीचे कॉर्टुन रखे थे। पुलिस द्वारा रात्रि का वक्त होने के कारण ट्रक को थाना लाकर चेक किया गया तो उसमें अलग-अलग अंग्रेजी शराब के 806 कार्टुन शराब जिसकी कुल किमत 50 लाख के करीब है भरी हुई थी। पुलिस द्वारा तस्कर चालक व वाहन स्वामी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है व प्रकरण में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Tehelka news