कोटपूतली।-निकटवर्ती पनियाला थाना क्षेत्र के ग्राम केशवाना राजपूत स्थित रीको औधोगिक क्षेत्र में भाविक टैरीफेब कम्पनी के तीन कर्मचारियों को पनियाला थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसएचओ इन्द्राज सिंह ने बताया कि विगत 24 अगस्त को कम्पनी के महाप्रबंधक अमित सिन्हा द्वारा दर्ज करवाया गया था कि उनके कर्मचारी क्रमश: बलराम गुर्जर, चेतन महाजन ने ठेकेदार राकेश खटीक के साथ मिलकर कम्पनी के स्क्रेप की दो गाडिय़ों में भरे माल को धर्म कांटे से छेड़छाड़ कर ज्यादा माल को कम तोल कर नुकसान पहुंचाया है। जिसे पुन: कम्पनी अधिकारियों व पुलिस टीम द्वारा तोले जाने पर माल ज्यादा निकला। उक्त लोगों ने ठेकेदार से मिलकर स्वयं को अवैध लाभ व कम्पनी को नुकसान पहुंचाया है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरन्त मौके पर पहुंचकर गाडिय़ों में भरे माल को तोला तो पूर्व में किये गये तोल से ज्यादा पाया गया। पुलिस के अनुसंधान में सामने आया कि आरोपी कर्मचारियों ने ठेकेदार से मिलकर उससे प्रतिफल प्राप्त करते हुए ठेकेदार व स्वयं को लाभ पहुंचाने के लिए यह कार्य किया है। इस पर पुलिस ने तीन आरोपियों क्रमश: कम्पनी कर्मचारी बलराम (30) पुत्र यादराम गुर्जर निवासी रवां थाना खेतड़ी (झुन्झुनु) व चेतन (25) पुत्र विक्रांत अग्रवाल जाति बनिया निवासी वार्ड नं. 11 थाना बहरोड़ (भिवाड़ी) व ठेकेदार राकेश (40) पुत्र रोहिताश खटीक निवासी खटीकों का मौहल्ला थाना बहरोड़ (भिवाड़ी) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों को न्यायालय में पेश किया। जहाँ से आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस द्वारा गहनता से अनुसंधान में सामने आया कि तीन आरोपी पिछले कई दिनों से यह गौरखधंधा कर रहे थे। जिससे कम्पनी को लाखों रूपयों का चुना अभी तक लगा चुके है। जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. शंकरदत्त शर्मा ने पुलिस टीम के सदस्यों को पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।