May 8, 2024

कोटपुतली (संजय जोशी)- ग्राम नारेहडा के ग्रामीणों ने भाजपा पश्चिम मंडल अध्यक्ष संजय सिंह नारेहडा की अगुवाई में उपखंड अधिकारी सुनीता मीणा को जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि नारेहडा गांव में अधिक संख्या में अवैध खनन हो रहा जिससे भारी मात्रा में ओवरलोड वाहनों का संचालन हो रहा है। कोटपुतली नीमकाथाना मार्ग पर नारेहडा गांव के मुख्य बस स्टैंड सहित अनेक स्थानों पर सड़क गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, हर वक्त हादसे होने का डर रहता है। टोल रोड होने के बाद भी यह स्टेट हाईवे अपनी दुर्दशा पर रो रहा है। साथ ही भारी वाहनों के कारण जो धूल उड़ती है उससे व्यापार के साथ जीवन भर भी खतरा मंडरा रहा है।

अस्थमा, एलर्जी, टीवी, सिलिकोसिस जैसी बीमारियां लगातार बढ़ रही है। ज्ञापन सौंपकर अगले 10 दिनों में 3 किलोमीटर तक सड़क के गड्ढे भरवाकर डामरीकरण करवाने की मांग की है और बताया कि यदि 10 दिनों में समस्या का समाधान नहीं होता है तो मजबूरन हमारे द्वारा रोड जाम कर उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी। इसके अलावा ग्रामीणो ने डीटीओ आदर्श सिंह राघव को भी ओवरलोड वाहनो पर अंकुश लगाने पर कार्रवाही करने को लेकर ज्ञापन सौपा, जिस पर डीटीओ ने ओवरलोड के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। ज्ञापन सौपने में संजय सिंह नारेहड़ा, प्रदीप अग्रवाल, सरपंच प्रतिनिधि अशोक सिंह तंवर, सुनील बासनीवाल, वार्ड पंच संजय जोशी, वार्ड पंच पवन सिंह, प्रशांत भारद्वाज, लीलू सिंह, मनोज अग्रवाल, वार्ड पंच बलवंत सिंह आदि उपस्थित रहे।

तहलका डॉट न्यूज