कोटपुतली (संजय जोशी) अन्य पिछडा वर्ग,अति पिछडा, आदिवासी,दलित,अल्पसंख्यक,किसान ,मजदूर वर्ग के साथ लगातार हो रहे भेदभाव, हकमारी व संवैधानिक अधिकारों के हनन के खिलाफ ओबीसी,एस सी,एस टी,अल्पसंख्यक मोर्चा व मंडल आर्मी सामाजिक न्याय मिशन द्वारा एस डी एम कोटपूतली को महामहिम राष्ट्रपति के नाम गिरधारी लाल गुरूजी अध्यक्ष के नेतृत्व मे एक ज्ञापन दिया गया।
जिसमे प्रमुख रूप से जनगणना 2021 को जातिगत आधारित करवाने व अॉल इंडिया मेडिकल कोटा(नीट) मे स्टेट कोटे मे ओबीसी के आरक्षण (जो 2017 से बंद किया हुआ है) को तुरन्त शुरू करने के साथ साथ मंडल कमीशन की सभी सिफारिशें लागू करवाने,अति पिछडों के शोषण को रोकने,सशक्त सुरक्षा कानून बनाने,असंवैधानिक कॉलेजियम प्रणाली व क्रीमिलेयर को समाप्त करने की माँग की गई है। इससे पहले सभी वर्गों के प्रबुद्धजन नगरपालिका पार्क मे एकत्रित होकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने भारतीय संविधान की शपथ लेकर बाजार से होकर रेली के रूप मे एस डी एम कार्यालय पंहुचकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन मे बताया गया कि भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त आदिवासी,दलित,एस सी,एस टी,अन्य पिछडा वर्ग व अल्पसंख्यकों के सामाजिक,शैक्षिक व मौलिक अधिकारों की रक्षा करते हुये भारत मे समानता स्थापित कर सभी वर्गों के प्राकृतिक ,भौगोलिक,आर्थिक व राजनैतिक रूप से समान भागीदारी सिनिश्चित कर सभी वर्गों को मुख्यधारा मे समायोजित करने से ही राष्ट्रनिर्माण , सामाजिक समरसता एवं समावेशी विकास निहित है जो सामाजिक न्याय व समानता के सिद्धान्त को प्रतिपादित करता है।
क्षेत्र के कई गांवों से पहुंचकर ज्ञापन देने वाले प्रमुख रूप से राधेश्याम शुक्लावास,सरपंच सचिन यादव,सरपंच जगदीश यादव कंवरपुरा,सरपंच प्रतिनिधि जगमाल यादव,सरपंच प्रतिनिधि रघुबीर यादव जिला महासचिव,रामनिवास पूर्व गिरदावर,किशोरीलाल गुरूजी,राजेन्द्र यादव अॉडिटर,सुभाष गुर्जर मलपुरा(प्रदेश संयोजक राष्ट्रीय पिछडा मोर्चा),जगदीश आर्य,प्रकाश चंद यादव,विराट यादव,एडवोकेट अमीलाल,एडवोकेट सुभाष,अरविन्द यादव,रामसिंह यादव,सन्तराम गुरूजी,गणेश गुरूजी,बनवारी शास्त्री,धर्मपाल,मक्खन,अमीचंदडाबड,रिछपाल,लक्ष्मण,फकीरचंद,सुणाराम,कृष्ण,विक्रम,महेन्द्र,जगदीश खेमजी,ओमप्रकाश आदि सहित काफी संख्या मे गणमान्य लोग थे।
तहलका डॉट न्यूज