May 10, 2024

जयपुर-नगर निगम ग्रेटर वार्ड 38 में सड़कों की हालत जर्जर हो गई है। बार-बार क्षेत्रवासियों द्वारा नगर निगम में शिकायत करने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

वार्ड 38 नगर निगम के निर्दलीय प्रत्याशी रहे अनिल बोहरा ने बताया कि बरसात में राहगीरों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है। बड़े बुजुर्ग गड्ढों की वजह से गिरकर घायल हो जाते हैं। नगर निगम में कई बार लिखित शिकायत देने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

मेरे स्वयं के द्वारा गड्ढों में मिट्टी की ट्रॉली डालकर गड्ढे भरने की कोशिश की गई जो पहली ही बरसात में बहकर चली गई।क्षेत्र की रोड लाइटें दिन में भी चालू रहती है। नगर निगम को कई बार शिकायत करने के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सरकारी राजस्व का बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है। रोड लाइटो पर टाइमर लगाने की मांग की उन्होंने बताया कि पार्षद महोदय पिछले काफी दिनों से अपने गांव गए हुए हैं। और क्षेत्र की जनता समस्याओं से जूझ रही है। उनकी कोई सुनने वाला नहीं है।

तहलका डॉट न्यूज