May 6, 2024

जयपुर- निवारू रोड जयकरणी नगर कॉलोनी में पेयजल की समस्या निवारण के लिये माननीय लालचंद कटारिया क्षेत्रीय विधायक एवं कृषि मंत्री राजस्थान सरकार की अभिशंषा से पानी का ट्युबवैल मय विद्युत कनेक्शन स्वीकृत कराया गया ।

जिसका लोकार्पण आज माननीय कृषि मंत्री के प्रतिनिधि रामगोपाल कटारिया ने किया। रामगोपाल कटारिया ने कृषि मंत्री राजस्थान सरकार का संदेश बताया कि माननीय मंत्री जी ने कहा है कि क्षेत्र में विकास कार्यों में धन की कमी नही आने देंगे। इस अवसर पर जय करणी नगर विकास समिति के अध्यक्ष कृष्णसिंह और महासचिव डॉ.अमरसिंह धाकड़ ने कॉलोनी में पेयजल समस्या के निवारण के लिये कृषि मंत्री राजस्थान सरकार को हार्दिक आभार एवं धन्यवाद दिया ।

इस अवसर पर मुख्यअतिथि रामगोपाल कटारिया (प्रतिनिधि कृषि मंत्री राजस्थान सरकार), विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र शर्मा सरपंच निवारू, सुवा लाल सैनी उप सरपंच निवारू का विकास समिति के अध्यक्ष एडवोकेट कृष्ण सिंह , महासचिव डॉ.अमरसिंह धाकड़ तथा समिति के पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों को प्रतीकचिह्न व माला पहनाकर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर डॉ अमर सिंह, एडवोकेट कृष्ण सिंह , लालचंद शर्मा, धर्मेंद्र पाल सिंह ,राजकुमार सिंह, भगवान सहाय कुमावत , रामावतार जोशी, नेमीचंद, राजू शर्मा, राज पुनिया आदि समस्त जय करणी नगर कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।

Tehelka news