May 18, 2024

संवाददाता(जे. पी. शर्मा)

जयपुर : मन के अंदर लगन हो तो सफलता कदम चूमती है इसको चरितार्थ करते हुए चारुल गुप्ता जो एक मध्यम परिवार में जन्मी एवं पली-बढ़ी माता कृष्णा गुप्ता एवं पिता सुनील कुमार झालानी दोनों प्राइवेट शिक्षक के रूप में कार्य करते हुए अपने बच्चॆ के लगन एवं आत्म विश्वास को देखते हुए अपनी परेशानियों को बच्चों के पढ़ाई में आड़े नहीं आने दिया जिसका परिणाम आज उनकी पुत्री चारुल गुप्ता ने प्रशासनिक सेवा के आर ए एस अफसर बनकर दिखाया।

चारुल गुप्ता की प्रारंभिक शिक्षा गांव नायला में हुयी जिसमे दसवीं कक्षा मैं स्टेट मेरिट मैं सातवा स्थान बारहवी मैं 89%, महारानी कॉलेज से स्नातक किया व इकोनॉमिक्स में स्नातकोत्तर कि शिक्षा प्राप्त कर वर्ष 2018 की आर.ए.एस. परीक्षा मे ऑल राजस्थान में 66 वी रैंक प्राप्त करके परिवार सहित खंडेलवाल समाज का नाम रोशन किया।

अपने चयन पर चारुल गुप्ता ने कहां कि हमारे परिवार जन और गुरुजनों उनके प्रेरणासोत्र है, वे कहती है की उन्हें सफल बनाने मैं इन सभी का अहम योगदान है साथ हीअपने भाई पल्लव झालानी जो उन्हें पढ़ाई के दौरान भी एक दूसरे का मार्गदर्शन मिलता रहा चारुल गुप्ता के चयन होने पर खंडेलवाल समाज की ओर से बधाई शुभकामना दी है साथ ही बधाई देने के लिए अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा के उपाध्यक्ष श्री गोपाल जी कासलीवाल, नितेश जी खंडेलवाल, धीरज खंडेलवाल, अंकित गुप्ता (एडवोकेट), नितीन खण्डेलवाल, विनय कुलवाल की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं प्रदान की और उनके जीवन की मंगल कामनाएं की।