May 17, 2024
  • SHO सहित सभी पुलिस कर्मियों को वापस लगाने की कर रहे है मांग,
  • हवालात में आरोपी की मौत होने पर जयपुर ग्रामीण एसपी ने थाने को किया था लाइन हाजिर,
  • मौके पर उच्च अधिकारियों को बुलाने की कर रहे है मांग,
    पुलिस के आला अधिकारी नही पहुचे मौके पर,
    सरुण्ड थाने का है मामला।

कोटपूतली:(संजय जोशी) सरुण्ड थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हवालात में हुई आरोपी की मौत के मामले में कल देर शाम जयपुर ग्रामीण एसपी ने पूरे सरुण्ड थाने के SHO सहित 38 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया था। जिसको लेकर आज सुबह ग्राम सरुण्ड के ग्रामवासियो सहित आसपास के ग्रामीणों ने थाने पर धरना प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों का कहना है। आरोपी की मौत होने में थाना अधिकारी व स्टाफ का कोई दोष नही है वो तो जहा ग्रामीणों ने पकड़ा था वही मारपीट होने के कारण आरोपी युवक की मौत हुई है। पुलिस के उच्च अधिकारियों ने SHO व पूरे स्टाफ को गलत हटाया है। ग्रामीणों ने मांग की वापस से SHO सहित पूरे स्टाफ को लगाया जाये। दो माह पहले थाने पर लगाये गये SHO सवाईसिंह का कार्य तारीफे काबिल था।

SHO के आने के बाद बहुत से मामलों का खुलासा हुआ था साथ मे क्राइम पर रोकथाम हुई थी। इस संदर्भ में ग्रामीणों में मौके पर पहुचे DYSP दिनेश यादव को ज्ञापन दिया। इधर DYSP दिनेश यादव ने ग्रामीणों से समझाइस कर धरने को उठवाया और ग्रामीणों की मांग को उच्च अधिकारियों तक पहुचाने के लिये आश्वस्त किया।

तहलका डॉट न्यूज