May 4, 2024

जयपुर-श्री बालाजी जन कल्याण सेवा ट्रस्ट हाथोज धाम द्वारा श्री रविंद्र पारीक की स्मृति में श्री बालाजी गौशाला परिसर हाथोज में शनि अमावस्या एवं वट सावित्री अमावस्या के शुभ अवसर पर स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज हाथोज धाम के सानिध्य में पीपल के 21 वृक्ष लगाए गए।


इस अवसर पर संस्था परिवार के अर्जुन, गोपाल पारीक, खुशीराम गुर्जर, सविता पारीक, सदीक खान आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने कहा कि मनुष्य अपने जीवन काल में लगभग 20 वृक्ष अपने ऊपर खर्च करता है। जीवन से लेकर जीवन के अंत तक हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि कम से कम 21 वृक्ष बड़ पीपल के हम अपने संपूर्ण जीवन में लगाएंगे।
बड़ और पीपल हमारे पूर्वजों और सनातन धर्म में देव रूप में पूजे जाते हैं। बड एवं पीपल के वृक्ष हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं।
कोरोना संकटकाल में ऑक्सीजन की भारी कमी देखी गई ऑक्सीजन के वजह से बहुत सारे लोग काल के मुंह में समा गए। इसलिए प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन काल में कम से कम 21 बड़ पीपल के वृक्ष लगाने का संकल्प लेना चाहिए।
स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने बताया कि हाथोज धाम गौशाला में पिछले 20 वर्षों से लगातार श्री बाला जी जन कल्याण सेवा ट्रस्ट यह कार्य कर रहा है।
लोगों के जन्मदिन हो या पुण्यतिथि हो या कोई और उत्सव हो लोगों को प्रेरित करके गौशाला परिसर में वृक्ष लगाए जाते हैं। जिसमें अधिकतर बड़, पीपल, केला, अशोक, बिल्वपत्र, तुलसी आदि के वृक्ष होते हैं।
गौशाला में वृक्षों की देखभाल कर्मचारियों एवं श्री बाला जी जन कल्याण सेवा ट्रस्ट से जुड़े लोगों द्वारा की जाती है। अब तक लगभग 300 से 400 वृक्ष गौशाला परिसर में लगाई जा चुके हैं।

Tehelka news