May 3, 2024

संवाददाता (कालू शर्मा)

गुलाबपुरा शहर में,लगातार वार्डो से आ रही शिकायत को लेकर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर ओर उपचेयरमैन साँवर नाथ योगी इंदिरा रसोई पहुचे, वहाँ पहुँचे पर, जब भोजन पैकेट को चेक किया तो उसमें 7 पूड़ी ओर थोड़ी सी दाल ही मिली जबकी कर्मचारीयो को पूछा तो उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने हमे 7 पूड़ी ही पैक करने को कहा इसलिए 7 पूड़ी ही डालते है।

जब भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर ने ठेकेदार से बात की,तो ठेकेदार का कहना है कि मुझे इयो साहब ओर चेयरमैन ने बोल रखा है।
इससे यह दर्शाता है कि जरूरतमंद को मिलने वाले भोजन पैकेट में भी घपला किया जा रहा है।ठेकेदार द्वारा कर्मचारियों पर दबाव बनाया जाता है,कि 10 पूड़ी की जगह 7 पूड़ी ही डाले,और एक बाल्टी से 200 व्यक्तियों के दाल पैक करके भेजो, कर्मचारियों का ये तक कहना है कि,हमे खाना तक नही खिलाया जाता है,ओर हमारे ऊपर दबाव बनाया जाता है।एक दिन गलती से पेकेट में 8 पूड़ी पैक हुई जिसके बाद हमे खूब भला बुरा कहा गया, और खाना तक नही खिलाया गया।

राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही इंदिरा रसोई में भोजन पैकेट में व्यक्तिगत स्टिकर डालकर, दबाव से भोजन पैकेट वितरण किये जा रहे है…भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्व पालिका अध्यक्ष गुर्जर ने बताया कि, पूर्व में भी ऐसी शिकायते आई जिस पर, इंदिरा रसोई योजना पर, उपखण्ड अधिकारी महोदय व अधिशासी अधिकारी ने भरोसा दिलाया था कि,सारी समस्या का समाधान किया जाएगा व सारी सुविधाएं सुचारू रूप चेलेंगी जबकि,आज दिन तक व्यवस्था सुचारू रूप से नही की गई है।

राजस्थान सरकार द्वारा 10 पूड़ी प्रति पैकेट देनी थी,जबकि प्रति पैकेट के अंदर 3 पूड़ी कम और व एक चम्मच सब्जी ही दी जा रही है। जिससे गरीब व्यक्ति भर पेट भोजन नही कर पा रहा है।इसको लेकर भाजपा आंदोलन करेगी व गरीब व्यक्तियों के भोजन पैकेट में भ्रष्टाचार करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करेगी..

इस दोरान आईटी सेल अध्य्क्ष गौतम आंचलिया पार्षद सोमेशवर पांडेय पार्षद प्रतिनिधि विकास मेवाड़ मौजूद थे..!.!