May 5, 2024

जयपुर- राष्ट्रिय मानवाधिकार संगठन नई दिल्ली ने केंदीय कार्यसमिति के निर्देश व् राष्ट्रिय उपध्यक्ष डॉ अनिल छिपा की अनुशंसा पर, राजस्थान के झोटवाड़ा इकाई अध्यक्ष सुरेश सिंह खानडी को पदोन्नति कर जयपुर जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया !

राष्ट्रिय उपाध्यक्ष डॉ अनिल छिपा ने झोटवाड़ा इकाई जोबनेर क्षेत्र के उपाध्यक्ष (न्याय ) विजय कुमार कुमावत को पदोन्नति कर फुलेरा विधानसभा इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया! साथ ही रोजदा ग्राम पंचायत के रिंकू कुमावत को जिला उपाध्यक्ष, माचवा ग्रामपंचायत से शैलेन्द्र सिंह आसोलिया को जिला सचिव व्. जोबनेर क्षेत्र से जोबनेर कान्वेंट स्कूल के निदेशक महेश कुमावत को जिला कोषाद्यक्ष बनाया गया

साथ ही झोटवाड़ा विधानसभा ईकाई अध्यक्ष रिक्त पद पर कमलेश कुमार शर्मा ( भारद्वाज ), भगवती बिल्डर्स को झोटवाड़ा अध्यक्ष नियुक्त किया गया !
जल्दी ही कमलेश भारद्वाज , इकाई में हुए रिक्त पदों पर पदाधिकारियों से चर्चा कर नविन कार्यकारणी घोषित करेंगे !

इससे पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार छिपा ने नरेंद्र सिंह हाडा को कार्यसमिति की बैठक का संचालन व् अध्यक्ष पद के चुनाव प्रक्रिया हेतु कार्यकारी अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया !

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन झोटवाड़ा ईकाई ने कोरोना काल में प्रत्येक चिकित्सा ईकाई गोकुलपुरा, रावण गेट, कालवाड़ व् सिरसी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक केंद्र पर एवं जयपुर जिले के 18 पुलिस थाने व् चौकियों पर ( हरमाड़ा, विश्वकर्मा चौमु पुलिया चौकी, बॉय पास चौकी , मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, कालवाड़, जोबनेर , सांभर, नावा, रेनवाल , फुलेरा, कालाडेरा, चंदवाजी , दौलतपुरा, आमेर , मानपुरा, प्रत्येक चौकी को भेट स्वरूप 300 एक्वा सेफ वाटर बॉटल , 50 N95 फेस मास्क , 50 बिना फ़िल्टर फेस मास्क , 5 लीटर की 2 सैनीटायज़र कैन, 100 ML हैंड वाश किट , 500 ML हैंड सैनीटायज़र भेट की !

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन झोटवाड़ा ईकाई ने कोरोना काल में कई प्रकल्प चलाये है जिनमे, कालवाड़ रोड के कुछ जरुरत मंद परिवारों को सूखा राशन उपलब्ध कराया गया ! , जरुरत मंदो मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया,
कोरोनाकाल में ही भामाशाह आसूसिंह सुरपुरा के साथ मिल जरुरत मंद मरीजों के लिए एम्बुलेंस सेवा शरू की जिसमे संगठन ने 24 घंटे के लिए ड्राइवर, ऑक्सीजन , सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई !
इस मोके पर करड अध्यक्ष देशबंधु टांक , उपाध्यक्ष निशा कपूर , नरेंद्र सिंह हाडा, वित् सचिव जेतेश शेखावत , कोषाद्यक्ष महावीर सिंह, क्षेत्र प्रभारी मालीराम , मिडिया प्रभारी राहुल जैमन, एवं पधारे हुए अथिति शत्रुंजय सिंह , गोविंदसिंह नाथावत ,संतोष सैनी , रविशर्मा, भवरसिंघ, उपस्थित थे , इस मोके पर राष्टीय उपाध्यक्ष डॉ अनिल छिपा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शुभकामनाये प्रेषित की !

Tehelka news