पावटा – जयपुर ग्रामीण निकटवर्ती ग्राम रामपुरा में एक ही परिवार के 3 लोगों की 1 सप्ताह में मौत हो गई थी जिससे परिवार के मुखिया पर दुखों का पहाड़ टूट गया था। रामपुरा निवासी लालचंद वर्मा मजदूरी कर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा था। अचानक से उसके पिता घीसाराम का बीमारी से देहांत हो गया, तीसरे दिन ही लालचंद की मां सुआ देवी भी चल बसी, उसी समय लालचंद राजकीय बी.डी.एम हॉस्पिटल कोटपूतली में भर्ती था, दो-चार दिन बाद ही लालचंद ने भी दम तोड़ दिया।परिवार पर आए कहर से पूरे गांव में गमगीन माहौल हो गया। जैसे ही इस खबर की सूचना संकल्प हरियाली गौ सेवा समिति के सदस्यों को मिली तो समिति के सदस्यों ने पीड़ित परिवार को 11000 रुपए नकद एवं राशन सामग्री म्रतक लालचंद की बेवा सरिता देवी को उपलब्ध करवाई।इस अवसर पर संकल्प हरियाली संयोजक एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति के डाइरेक्टर नीरज कुमार सैन, संकल्प गौ सेवा समिति के संयोजक सुभाष यादव, समिति सदस्य उमेश अग्रवाल, पंकज जिंदल,चिरंजी लाल मुलोदिया सहित अनेक ग्रामीण एवं परिवारजन उपस्थित रहे। संकल्प हरियाली समिति ने पिछले दो साल से क्षेत्र में लगभग 15 हजार पेड़ लगाए, साथ ही पिछली कोरोना लहर में भी जरुरत मंद परिवार को राशन सामग्री,पलायन करते मजदूर वर्ग को भोजन व्यवस्था,जल व्यवस्था सहित दो वर्ष से लगातार पावटा क्षेत्र की समस्त गौशालाओं में गौ सेवा कार्य सहित अनेक सामाजिक कार्य करने में कभी भी पिछे नहीं रहती है ।