May 8, 2024

कोटपुतली(संजय जोशी) ग्राम पंचायत पवाना अहीर में आज दिनांक 31 मई 2021 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर राष्टीय तंबाकू नियन्त्रण कार्य क्रम के तहत मुख्य मंत्री महोदय श्रीमान अशोक जी गहलोत राजस्थान सरकार के निर्देशों की अनुपालना मे सरपंच पूरणमल खटीक की अध्यक्षता व पी ई ई ओ प्रधानाचार्य महेश चंद यादव के मुख्य आतिथ्य व व्याख्याता रामकरण यादव व अनिल यादव के विशिष्ट आतिथ्य में तंबाकू निषेध कार्य शाला आयोजित की गई।

जिसमें सरपंच पूरणमल खटीक ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुये किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का सेवन नहीं करने की हिदायत दी गई।

पी ई ई ओ प्रधानाचार्य महेश चंद यादव ने बताया कि तंबाकू के सेवन का सीधा संबन्ध फेफडों को नुकसान पहुचांना है जिससे कोरोना बीमारी होने ज्यादा संभावना होती है। व्याख्याता रामकरण यादव ने किसी भी प्रकार के धुम्रपान से बचते हुये स्वास्थ्य को ‘ पहला सुख निरोगी काया ‘ की महत्ता पर जोर देते हुये कहा कि साथ ही सभी नागरिकों को मुख्य मंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की बात कही।
ए एन एम शोभा योगी ने उपस्थित ग्राम वासियो सहित सभी आंगनबाडी़ कार्य कर्ताओं,आशा सहयोगिनीयों व सहायिकाओं को इस धुम्रपान को रोकने के लिए जनता को जागरूक करने व सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। प्रधानाचार्य महेश चंद यादव व सरपंच पूरणमल खटीक ने डोर टू डोर सर्वे करने वाली व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने वाली ए एन एम,आँगन बाड़ी कार्य कर्ताओं,आशा सहयोगिनीयों , सहायिकाओं के अच्छे कार्य की प्रशंसा करते हुये इन्हे अगले सप्ताह में सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर ए एन एम शोभा योगी के अलावा आँगन बाड़ी कार्य कर्ता-सुनिता स्वामी,ममता कुमावत,संजय कुुमारी,बबली साम्भरिया तथा आशा सहयोगिनी- सोना यादव,बिमला देवी,मीना यादव एंव सहायिका- सन्तरा मीणा,लक्ष्मी मीणा,मन्जू देवी,सुमन आर्य आदि मौजूद रही।

सरपंच पूरणमल खटीक व प्रधानाचार्य महेश चंद यादव ने सभी को धन्यवाद देते हुये आभार व्यक्त किया।