जयपुर- जयपुर में कोरोना महामारी ने मध्यम परिवार, गरीब लोगों के रोजी रोटी का साधन छीन लिया। लोगों को दो वक्त की रोटी नसीब होना मुश्किल हो रही है। ऐसे में भाजपा प्रदेश कोविड हेल्पलाइन सेवा ही संगठन अभियान जयपुर, राजस्थान ने जरूरतमंदों की पीड़ा को समझते हुए “कोई भी भूखा ना सोए”
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी सरकार के सात साल एवं द्वितीय कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री सतीश पूनिया जी के आह्वान एवं मार्गदर्शन से भाजपा प्रदेश कोविड हेल्पलाईन सेवा ही संगठन अभियान जयपुर,
जयपुर शहर सांसद माननीय श्री रामचरण बोहरा जी के सहयोग से 31मई 2021 प्रात: 9:बजे जयपुर विधाधर नगर विधनसभा वार्ड नं 20 नगर निगम ग्रेटर के विजय वाडी पथ नं 3 से 250 रासन किट,सेनीटाइजर, मास्क जयपुर शहर सांसद श्री रामचरण बोहरा जी, राघव शर्मा जी जिला अध्यक्ष, दिनेश मित्तल प्रदीप खेतान,सी ए सचिन कुमार जैन द्वारा जरुरतमंद परिवारों को वितरण किया गया एवं जरूरतमंदों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
भाजपा प्रदेश कोविड हेल्पलाइन के प्रतिनिधि और अजमेर देहात कोविड हेल्पलाइन प्रभारी प्रदीप खेतान व सी ए सचिन कुमार जैन ने बताया प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश पूनिया जी के नेतृत्व में प्रदेश कोविड हेल्पलाइन पर प्रदेशभर से लोगों के कॉल आते हैं वह अपनी समस्याएं रखते हैं हम उन्हें दवा, बेड ऑक्सीजन, हॉस्पिटल, डॉक्टरों द्वारा कंसलटेंसी व अन्य जिस तरह की उन्हें मदद की आवश्यकता होती है पीड़ितों को उनकी समस्या का समाधान कर राहत दिलवा रहे हैं।
अभी तक अभियान मे उनकी टीम ने पुरे जयपुर मे अभी तक लगभग 200 रासन किट बाट चुके है जिसमे कि पूरी टीम, सी ए सचिन कुमार जैन, संजय अग्रवाल (सिरसला), भूषण शर्मा, सुनील मोयल, विक्रम सेन, और भामाशाहों मे बिन्नी फुटवियर, लहर फुटवियर, अंसल हवाई जयपुर, और मोदी पाईप, बियानी ग्रुप ऑफ कॉलेज, का पूर्णरूप से मिल रहा है।