ऑक्सीजन की कमी से जुझ रहे अस्पताल व गंभीर मरीजों को मिलेगी राहत
कोटपूतली।(संजय जोशी) कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में क्षेत्रिय विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव द्वारा क्षेत्रवासियों को राहत पहुँचाने के निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। यादव के प्रयासों से राज्य सरकार द्वारा कस्बा स्थित राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल को दस लाख रूपयों की लागत के दस नये ऑक्सीजन कन्सटे्रटर्स उपलब्ध करवाये जायेगें। उक्त ऑक्सीजन कन्सटे्रटर्स उपलब्ध होने के बाद अस्पताल की ऑक्सीजन क्षमता बढ़ सकेगी।
जिससे ऑक्सीजन की कमी से जुझ रहे गंभीर मरीजों व अस्पताल प्रशासन को राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी राज्यमंत्री के प्रयासों से अस्पताल परिसर में दो नये ऑक्सीजन प्लांट निर्माणाधीन है व भामाशाहों के
सहयोग सेें पाँच नये ऑक्सीजन कन्सटे्रटर्स उपलब्ध हो चुके है। जल्द ही अस्पताल लगभग 185 सिलेन्डर प्रतिदिन की क्षमता हांसिल कर सकेगा।
उक्त घोषणा पर राज्यमंत्री यादव ने कहा कि इससे क्षेत्र में गंभीर संक्रमित मरीजों का जीवन बचाने में बेहद मदद मिलेगी। उन्होंने उक्त घोषणा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा का आभार व्यक्त किया है।
Tehelka.News