December 8, 2024
navbharat-times

देश में कोरोना महामारी लगातार भयावह होती जा रही है.इस बीच शहीद भगत सिंह के भतीजे अभय सिंह संधू का शुक्रवार को निधन हो गया.अभय सिंह संधू कोविड के बाद स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण उनकी मृत्यु हो गई.
अभय संधू का पिछले कई दिनों से फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा था.

Tehelka.News