May 8, 2024

जयपुर राजस्थान मई 05, 2021 : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर महानगर द्वितीय के सचिव श्री
विक्रम सिंह भाटी द्वारा दिनांक 05.05.2021 को हिन्दू अनाथ आश्रम बाल गृह का औचक निराक्षणकिया गया। निरीक्षण के दौरान बाल गृह में 20 बच्चे उपस्थित पाये गये । गृह में भोजन रहने की व्यवस्था एवं साफ-सफाई का जायजा लिया गया तथा बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया गया।

बाल गृह में उपस्थित केयर टेकर श्री सोनू सैनी द्वारा बताया गया कि सभी बच्चों की कोविड जांच तीन माह पूर्व में कराई गई है । सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गृह में कोविड- 19 हेतु राजस्थान सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन की अक्षरत पालना हेतु निर्देशित किया गया तथा किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर कार्यालय की हैल्प लाईन नम्बर पर सूचना देने हेतु निर्देशित किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर महानगर द्वितीय की कोविड- 19 हैल्प लाईन के नम्बर 0141-2947155 एवं 8306006150 , 24 घंटे कार्यरत है जिसके द्वारा अस्पतालों एवं राजकीय प्रभारी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण से समन्वय स्थापित करके कोविड-19 के मरीजों एवं उनके परिजनों के इलाज दवाओं की उपलब्धता अस्पतालों में भर्ती, आक्सीजन मांग आदि समस्याओं के समाधान में
विधिक सहायता हेतु आये 31 फोन कॉल्स में अनुसार सहायता प्रदान की गई।

तहलका डॉट न्यूज