May 6, 2024

कोटपूतली- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर को लेकर राज्यसरकार द्वारा आगामी 3 मई तक चलाये जा रहे जन अनुशासन पखवाड़े को लेकरराज्यमंत्री व क्षेत्रिय विधायक राजेन्द्र सिंह यादव ने गुरूवार को कस्बास्थित पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।बैठक में राज्यमंत्री ने सर्वप्रथम अधिकारियों को पखवाड़े में राज्यसरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की सख्ती से पालना व किसी भी प्रकार की ढि़लाई ना बरतने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलनाकरने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायें। राज्यमंत्री ने बैठक मेंमौजुद पीएमओ डॉ. चैतन्य रावत व बीसीएमओ डॉ. रामनिवास यादव से राजकीयबीडीएम जिला अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।

राज्यमंत्री ने अस्पताल में उपलब्ध 17वैन्टीलेटरों को जल्द से जल्द चालु किये जाने के लिए कार्य योजना बनाकरभेजने की बात कही। साथ ही अस्पताल परिसर में गंभीर कोरोना मरीजों के लिएऑक्सीजन व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। पीएमओ डॉ. चैतन्य रावत ने बताया कि अस्पताल में 9 बड़े व 10 छोटे ऑक्सीजन सिलेन्डर उपलब्ध है। जबकि कुल 88सिलेन्डरों की आवश्यकता है। इसके लिए राज्यमंत्री ने राज्य सरकार के नामप्रस्ताव मय तथ्यात्मक रिपोर्ट बनाकर भेजने के निर्देश दिये। उन्होंनेकहा कि कोरोना वायरस का नया स्टे्रन बेहद खतरनाक है। इसलिए हम सबको सतर्क
रहने की बेहद आवश्यकता है। आमजन घर से बाहर केवल अतिआवश्यक कार्य होने पर ही निकले। इसके लिए पुलिस प्रशासन अपनी ओर से सख्ती भी बरतें। उन्होंनेसभी ग्राम पंचायतों में राजकीय विधालयों को क्वारेन्टीन सैन्टर के रूप
में तैयार रखने के भी निर्देश दिये। साथ ही वैक्सीनेशन को बढ़ाये जाने केलिए युद्ध स्तर पर प्रयास शुरू किये जाने की भी बात कही। बैठक में एडीएमजगदीश आर्य, एएसपी रामकुमार कस्वां, एसडीएम सुनीता मीणा, डीएसपी दिनेशकुमार यादव, तहसीलदार सूर्यकान्त शर्मा, पालिकाध्यक्ष पुष्पा सैनी,पालिका ईओ फतेह सिंह मीणा, बीडीओ शशीबाला समेत पुलिस प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजुद थे।

Tehelka news