November 24, 2024
IMG-20210422-WA0020

कोटपुतली- कस्बा स्थित राजकीय जिला बीडीएम अस्पताल राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के तहत पालना मात्र कागजों तक सीमित होती दिखी !जब अस्पताल की पंजीयन खिड़की के बाहर लंबी लाइन नजर आई जिसमें किसी प्रकार की सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो रही थी! जबकि बीडीएम अस्पताल मैं प्रत्येक दिन लगभग 900 की ओपीडी वर्तमान पंजीकृत हो रही है पंजीयन खिड़की पर मात्र एक कर्मचारी को पर्ची बनाने के लिए लगा रखा है ।

जिससे कई बार रोगियों में आपसी झगड़ा भी हो जाता है !भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए ना ही कोई गार्ड की व्यवस्था मेडिकल विभाग द्वारा की गई है! ऐसे में रोगियों को घंटो तक लाइनों खड़ा रहना पड़ता है । अगर पंजीयन के संबंध में रोगियों की ओपीडी के अनुसार पंजीयन खिड़की खोल दी जाए तो काफी हद तक भीड़ से निजात मिल सकती है । और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई जा सकती है ! लेकिन आज की स्थिति को देखते हुए जन सुरक्षा पखवाड़े में जारी राज्य सरकार की गाइडलाइन मात्र कागज तक सीमित रह गया है ।

Tehelka news